LPG Gas Cylinder Price: देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की कटौती की है.
LPG Gas Cylinder Price: सितंबर महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में बड़ी कटौती की है. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी कर दिए हैं. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाए हैं. अब 19 किग्रा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये सस्ता मिलेगा. घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर, अब बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे ट्रेन में यात्रा, मिलेगी कंफर्म सीट!
कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 91.5 रुपये सस्ता हो गया. सिलेंडर के लिए आज से 1885 रुपये चुकाने होंगे. पहले यह सिलेंडर 1976.50 रुपये का था. इसी तरह कोलकाता में 2095.50 रुपये के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे. यह लगातार पांचवां मौका है जब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कमी आई है.
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के भाव
14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये का मिल रहा है. कोलकाता में इसकी कीमत 1079 रुपये है. मुंबई में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1052.5 रुपये तो चेन्नई में 1068.5 रुपये है.
ये भी पढ़ें– पीएनबी बैंक ने RTGS-NEFT और मेंटेनेंस समेत कई चार्जेज में की बढ़ोतरी, यहां जानें अब कितना देना होगा चार्ज
ऐसे चेक करें गैस सिलेंडर के रेट्स
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.