All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Bank Loan : इंडियन बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर, चेक करें अब कितना महंगा हो गया आपका होम और ऑटो लोन

एसबीआई, पीएनबी के बाद अब सार्वजनिक क्षेत्र के एक और बैंक ने अपनी कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं. इंडियन बैंक ने कहा है कि समीक्षा के बाद उसकी टीम ने एमसीएलआर और ट्रेजरी बिल से जुड़े कर्ज की ब्‍याज दरों में वृद्धि का फैसला किया है. अब सभी अवधि वाले कर्ज की ब्‍याज दरें 3 सितंबर से बढ़ जाएंगी.

ये भी पढ़ेंNSC: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ

नई दिल्‍ली. सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने अपने कर्ज की ब्‍याज दरों में वृद्धि कर दी है. इसके बाद बैंक के होम और ऑटो लोन की ब्‍याज दरें भी बढ़ गई हैं. बैंक का कर्ज महंगा होने के बाद आपकी ईएमआई का बोझ भी अब बढ़ जाएगा.

इंडियन बैंक ने बताया कि मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह वृद्धि सभी अवधि वाले कर्ज की ब्‍याज दरों में की गई है. इससे ज्‍यादातर अवधि वाले कर्ज महंगे हो जाते हैं. बैंक ने ट्रेजरी बिल पर आधारित बेंचमार्क में भी बदलाव किया है. इंडियन बैंक ने बताया कि एसेट लाइबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी ने समीक्षा के बाद तय किया कि एमसीएलआर और टीबीएलआर में बढ़ोतरी करना जरूरी है. नई दरें 3 सितंबर से लागू होंगी.

अब कितना पहुंच गया नया रेट
बैंक की बढ़ोतरी के बाद ताजा एमसीएलआर बढ़कर 7.75 फीसदी हो गया है. अभी तक बैंक एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर पर 7.65 फीसदी का ब्‍याज वसूल रहा था. बैंक ने बताया कि होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें तय करने के लिए एक साल वाले एमसीएलआर का ही इस्‍तेमाल किया जाता है. यानी इन ब्‍याज दरों में होने कोई बदलाव होने पर आपकी ईएमआई पर भी असर पड़ेगा.

अन्‍य अवधि की दरें भी बढ़ाई
इंडियन बैंक ने बताया है कि एक साल के अलावा अन्‍य अवधि वाली एमसीएलआर में भी बढ़ोतरी की गई है. ओवरनाइट एमसीएलआर से लेकर 6 महीने तक की एमसीएलआर की ब्‍याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ा दी हैं. अब नई दर 6.95 फीसदी से लेकर 7.60 फीसदी तक पहुंच गई है. इसके अलावा बैंक ने ट्रेजरी बिल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (TBLR) में भी बढ़ोतरी की है और इसकी दरें 5.55 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी की रेंज में पहुंच गई हैं.

ये भी पढ़ें– Personal Loan Benefits : किन मामलों में आपके लिए बेहतरीन विकल्‍प बन सकता है पर्सनल लोन, यहां जानिए !

क्‍यों महंगे हो रहे बैंकों के कर्ज
इंडियन बैंक से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के एसबीआई, पीएनबी सहित अन्‍य बैंकों ने भी अपनी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे होम, ऑटो सहित तमाम लोन महंगे हो गए हैं. ऐसा आरबीआई के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी करने की वजह से हो रहा है. रिजर्व बैंक ने मई से अब तक रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. आगे भी इसमें और वृद्धि किए जाने का अनुमान है, क्‍योंकि महंगाई अब भी रिजर्व बैंक के तय दायरे से बाहर चल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top