All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड देते हैं एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा, मुफ्त में मिलते हैं कई फायदे

sbi_bpcl_credit_card

आमतौर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्डों पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल जाती है. कार्ड के जरिए एक्सेस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस एयरलाइन से उड़ान भरते हैं या आपके पास कौन सा टिकट है.

नई दिल्ली. हवाई यात्रा के दौरान प्रतीक्षा करना सबसे उबाऊ काम होता है. ऐसे में अगर आपको लाउंज एक्सेस करने का मौका मिले और वह भी फ्री में तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. क्या आप जानते हैं कि आपके वॉलेट में मौजूद क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में मुफ्त प्रवेश कर सकते हैं और अन्य कई फायदे भी उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंBullish Stocks: पिछले 5 दिनों से रॉकेट बने हुए हैं ये 20 शेयर, बाजार में गिरावट के बावजूद बरसाया पैसा

क्या है एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा
एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा एयरपोर्ट पर दी गई ऐसी सुविधा है जहां आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं. यहां आप फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाउंज में दाखिल होने पर आपको पसरने का और एयरपोर्ट पर तनावमुक्त रहने का मौका मिल जाता है. अगर आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लाइटों के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड से लाउंज एक्सेस
अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपको कार्ड के जरिए एयरपोर्ट लाउंज में प्रवेश मिल जाए. कई कार्ड कंपनियां ग्राहकों को फ्री लाउंज एक्सेस की सुविधा देते हैं. आमतौर ट्रैवल क्रेडिट कार्ड और प्रीमियम क्रेडिट कार्डों पर इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल जाती है. कार्ड के जरिए एक्सेस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस एयरलाइन से उड़ान भरते हैं या आपके पास कौन सा टिकट है.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: UP-ब‍िहार, वेस्‍ट बंगाल और छत्‍तीसगढ़ की ट्रेनों का सफर होगा आसान, इन स्‍टेशनों पर रूकेंगी ये ट्रेनें

ये कार्ड्स देते हैं एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज की सुविधा

Cashback SBI Card- यह क्रेडिट कार्ड 999 रुपये के रिन्यूअल चार्ज के साथ आता है और आपको भारत में सालाना 4 एयरपोर्ट लाउंज (तिमाही में एक बार) में कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस प्रदान करता है.

Flipkart Axis Bank Credit Card- कार्ड होल्डर को साल भर में 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है. इस कार्ड का एनुअल चार्ज 500 रुपये है.

ACE Credit Card- यह 999 रुपये के एनुअल फीस के साथ आता है. कार्ड होल्डर को सालाना 4 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है.

HDFC Bank Millennia Debit Card- एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्डकी एनुअल फी 500 रुपये है. इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

HDFC Bank Millennia Credit Card- यह 1000 रुपये के रिन्यूअल चार्ज के साथ आता है. इस कार्ड के जरिए आप साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. एक तिमाही में अधिकतम 2 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

ICICI Coral RuPay Credit Card– यह 500 रुपये के एनुअल फीस के साथ आता है. कार्ड होल्डर एक तिमाही में एक बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top