कोरोना काल में ज्यादातर ऑफिस बंद हो गए थे। इस दौरान सभी कर्मचारी (Employees) वर्क फ्राॅम होम (Work From Home) कर रहे थे। अब कोरोना के केस कम होने के साथ ही कंपनियों (companies) ने दोबारा ऑफिस खोले हैं। इसी के साथ कंपनियां कर्मचारियों को अब दोबारा ऑफिस बुला रही हैं। लेकिन बहुत से कर्मचारी अभी भी घर से ही काम करना चाह रहे हैं। ऐसे में वो ऑफिस आने के लिए तैयार नहीं है। कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने के लिए कंपनियां अब उन्हें कई आकर्षक ऑफर (Tempting Offers) दे रही हैं। कंपनियां कर्मचारियों को क्यों ऑफिस बुलाना चाह रही हैं और उन्हें किस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं, चलिए आपको बताते हैं।
इस तरह के ऑफर दे रहीं कंपनियां
ईटी में छपी खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट, केपीएमजी, गोल्डमैन और इनमोबाइल आदि कंपनियां अपने कर्मचारियों को कई तरह के आकर्षक ऑफर दे रही हैं। इसमें कर्मचारियों के लिए कई तरह की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। इनमें लांग वीकेंड, वेकेशन पाॅलिसीज और वेलनेस लीव आदि शामिल हैं। कर्मचारी इन्हें अपने हिसाब से ले सकते हैं। कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को ये भी सुविधा दे रही हैं कि वो छुट्टियों को अपने वीकऑफ के साथ जोड़कर भी ले सकते हैं।
कंपनियां इस वजह से दे रही ऑफर
कंपनियों के मुताबिक, कोरोना काल में देखने में आया कि जब कर्मचारी खुश होते हैं तो वो काम में रिजल्ट ज्यादा अच्छा देते हैं। कर्मचारी जितना रिलैक्स होंगे अपने टारगेट को उतनी ही जल्दी पूरा करते हैं। ऐसे में कर्मचारियों की परफारमेंस बढ़ाने के लिए कंपनियां इस तरह के ऑफर दे रही हैं। जिससे कर्मचारी ज्यादा जोश और मेहनत के साथ काम कर पाएं।
ये भी देखें
कंपनियों ने तैयार की नई पाॅलिसी
कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए नई पाॅलिसी तैयार की है। जिसमें कर्मचारियों के लिए कई तरह की छुट्टियों के साथ उनकी टेंशन कम करने की योजना बनाई गई है। कंपनियां चाहती हैं कि अब कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑफिस आएं और कंपनी के लिए बड़े टारगेट को पूरा करें।