सोना एमसीएक्स (MCX) पर हरे निशान में ओपन होने के बाद 50,449 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. सोने में 81 रुपए यानी 0.16 फीसदी की तेजी फिलहाल देखने को मिल रही है.वहीं, चांदी की कीमत 198 रुपए ( 0.37%) की तेजी के साथ 53,220 रुपए प्रति किलो पर चल रही है.
मुंबई. आज सप्ताह के पहले कारोबारी सोमवार को दिन सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है. आज सुबह सोना एमसीएक्स (MCX) पर हरे निशान में ओपन होने के बाद 50,449 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. सोने में 81 रुपए यानी 0.16 फीसदी की तेजी फिलहाल देखने को मिल रही है. पिछले हफ्ते सोने में गिरावट के बाद इस सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. वहीं, चांदी की कीमत 198 रुपए ( 0.37%) की तेजी के साथ 53,220 रुपए प्रति किलो पर चल रही है.
ये भी पढ़ें– कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड देते हैं एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा, मुफ्त में मिलते हैं कई फायदे
पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 51,265 था, जो शुक्रवार तक घटकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 54,316 रुपये से घटकर 52,472 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
सोने का रेट मिस्ड कॉल से जानें
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– PSU Banks New Branches: यहां खुलेंगी SBI और Bank of Baroda की 300 नई ब्रांच, ये है सरकार का पूरा प्लान
सोने की शुद्धता कैसे चेक करते हैं?
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.