Bottle Gourd Benefits: काले और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में आप लौकी के रस का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं.
Bottle Gourd Benefits For White Hair: काले और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है.लेकिन आज के समय में बढ़ते स्ट्रेस और खानपान के कारण समय से पहले हमारे बाल सफेद और डैमेज नजर आने लगते हैं. वहीं आजकल बालों का सफेद होना आम बात हो गई है. इसका एक कारण पेट की गड़बड़ी और लाइफस्टाइल की खराबी के कारण हो सकती है. इससे बचने के लिए आप लौकी के रस का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए कर सकते हैं.इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व बालों को काला बनाने में मदद कर सकते हैं. यह नैचुरल तरीके से बालों का काला और घन बनाता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे की लौकी किस तरह से बालों के लिए फायदेमंद हैं?
सफेद बालों के लिए लौकी के रस के फायदे-
सफेद बालों को काला बनाए-
लौकी का रस बालों को काला बनाने में मदद कर सकता है. इसके बाल नैचुरली काले और शाइनी नजर आते हैं.लौकी के रस में पाए जाने वाले विटामिन ए और ई आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ उन्हें काला बनाने में भी मदद करता है. इससे आपके बाल सफेद बाल धीरे-धीरे काले होते हैं.
बालों का झड़ना कम करे-
सफेद बाल आपके शरीर में पोषण की कमी की ओर इशारा करते हैं. ऐसे में बाल सफेद होने के साथ तेजी से झड़ भी सकते हैं. बालों को झड़ना रोकने के लिए आप बालों में लौकी का रस लगा सकते हैं. इसमें प्रोटीन और विटामिन मौजूद होते हैं जो आपके स्कैल्प तक पहुंचकर नमी प्रदान करता है जिससे आपके बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.
स्कैल्प की सूजन दूर करे-
स्कैल्प में सूजन के कारण आपके बाल झड़ने के साथ सिरदर्द की समस्या भी रहती है. ऐसे में कद्दू के रस में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो जड़ों की सूजन दूर करने और बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है. इससे बालों की दो मुहे की समस्या भी दूर होती है.
इस तरह करें इस्तेमाल-
इसके लिए आप एक कप लौकी के रस में एक चम्मच मेथी दाना पीसकर मिला सकते हैं.इसके बाद इस पैक को बालों में लगाएं.