ED Raids: दिल्ली के आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई के बाद ED की भी एंट्री हो गई है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देशभर में लगभग 30 जगहों पर छापेमारी की.
ED Raids: दिल्ली के आबकारी घोटाले के मामले में सीबीआई के बाद ED की भी एंट्री हो गई है. मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने देशभर में लगभग 30 जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के अलावा हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम, फरीदाबाद, महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai), पंजाब (Punjab), उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) सहित कई अन्य राज्यों के 30 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया. ED दिल्ली के जोर बाग में व्यवसायी समीर महंद्रू के आवास पर छापेमारी कर रही है तो वहीं लखनऊ में मनीष सिसोदिया के के करीबी मनोज राय के पते पर भी छापेमारी की गई. हालांकि मनोज राय ने अपना फ्लैट पहले ही बेच दिया था.
सिसोदिया बोले- न पहले कुछ मिला, न अब कुछ मिलेगा
छापमारी की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे इस में कुछ नहीं मिला… अभी ईडी के छापे मारेंगे इसमें कुछ नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि देश में जो शिक्षा का माहौल बना हुआ है. अरविंद केजरीवाल जी जो काम कर रहे हैं उसे रोकने का काम हो रहा है लेकिन उसे रोक नहीं पाएंगे। यह सीबीआई यूज कर ले ये ईडी यूज कर ले। उसे रोक नहीं पाएंगे शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे. मेरे पास ज्यादा सूचना नहीं है. सिसोदिया ने कहा कि मेरी क्या तैयारी है मैंने ईमानदारी से काम किया है 4 स्कूलों के नक्शे और उन्हें मिल जाएंगे.