All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Free Bus Service: पंजाब सरकार ने दिया स्टूडेंट्स को तोहफा, स्कूल जाने वाली छात्राओं की मिलेगी फ्री बस सुविधा

पंजाब में स्कूल जाने वाली छात्राओं को फ्री बस की सुविधा मिलेगी. ताकि छात्राओं के बीच ड्रॉप-आउट दर की जांच की जा सके.

School Free Bus Service: पंजाब में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं. दिल्ली एजुकेशन मॉडल की तरह पंजाब में भी शिक्षा के लेवल को बेस्ट बनाने की कोशिश की जा रही है. शिक्षक दिवस पर सीएम ने स्टूडेंट्स के तोहफा दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राज्य भर में सरकारी स्कूल (Punjab Free shuttle Bus Service) जाने वाली लड़कियों के लिए शटल बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है.

ताकि छात्राओं के बीच ड्रॉप-आउट दर की जांच की जा सके. सीएम (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि सरकार की ये जिम्मेदारी है कि शिक्षा के लिए जो बेसिक जरूरतें है उसे पूरा किया जाए. हर बच्चे को सही गुणवत्ता की शिक्षा के लिए बस सेवा, सही पोषण और सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए. 

ट्रांसपोर्ट की कमी से ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स की संख्या में इजाफा

ट्रांसपोटेशन की कमी के कारण लड़कियों की ड्रॉप की प्रतिशत बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में सरकार ने ये फैसला लिया है कि हर छात्राओं को ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलनी चाहिए जिससे उन्हें शिक्षा के बीच में आने वाली रुकावट न हो. इसके अलावा सीएम ने कहा है कि ये फ्री बस की सुविधा केवल स्टूडेंट्स और शिक्षकों के लिए होगी वो भी केवल ऑफिस के लिए. इस सुविधा का इस्तेमाल और कोई नॉन टीचिंग स्टाफ नहीं कर सकता है. 

शिक्षकों को स्किल सीखने के लिए भेजा जाएगा फॉरन यूनिवर्सिटी

सीएम ने कहा कि भारत में शिक्षा के लेवल को ग्लोबल बनाने के लिए शिक्षकों की ऑक्सफॉर्ड, हावर्ड, जैसी फेमस यूनिवर्सिटी में जाकर न्यू टीचिंग स्किल सीखने के लिए भेजा जाएगा. ये फैसला दिल्ली सरकार के नक्शे कदम के आधार पर लिया गया है. सीएम ने कहा कि शिक्षक का बेटा होने के नाते टीचर और स्टूडेंट्स की क्या परेशानी होती है ये मैं जानता हूं. इससे पहले सीएम ने पंजाब के शिक्षकों को भी बेहतरीन तोहफा दिया है. कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अक्टूबर से 7वें वेतन लागू कर दिया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top