Maulana Mahmood Madani: जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बैठक बुलाई है, जिसमें यूपी के बड़े मदरसों से जुड़े लोग शामिल हुए है.
Jamiat Ulema-e-Hind Meeting against Madarsa Survey: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Govt) द्वारा मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सर्वे (Madarsa Survey) कराने के निर्देश के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक (Jamiat Ulema-e-Hind) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही है. मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने यह मीटिंग बुलाई है और जमीयत के दिल्ली कार्यालय में चल रही बैठक में यूपी के बड़े मदरसों से जुड़े लोग शामिल हुए हैं.
जमीयत की बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) द्वारा बुलाई गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश में सरकारी मदद के बिना चलने वाले मदरसों से जुड़े लोग आगे की रणनीति बनाएंगे. बैठक के बाद मौलाना महमूद मदनी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
यूपी सरकार ने दिया गैर सरकार मदरसों के सर्वे का निर्देश
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. सर्वे के दौरान गैर सरकारी मदरसों में मौजूद मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जांची जाएगी. पिछले हफ्ते यूपी सरकार के मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने इस फैसले की घोषणा की थी.
योगी सरकार क्यों करा रही है मदरसों का सर्वे?
योगी सरकार (Yogi Govt) अवैध मदरसों में संचालित होने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से यह सर्वा करा रही है. इससे पहले असम के कई मदरसों (Madarsa) का कनेक्शन आतंकियों से सामने आ चुका है.