All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: सोने में आज भी गिरावट, चांदी में तेजी, चेक करिए लेटेस्ट रेट

gold

आज सुबह एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव लगभग 55 रुपए (0.10%) गिरकर 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चांदी आज हरे निशान मे नजर आ रही है. चांदी आज 0.26% की तेजी के साथ 54,170 पर किलो ट्रेड कर रही है.

मुंबई. आज गुरुवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. दो दिन की तेजी के बाद कल बुधवार को भी सोना सस्ता हुआ था. आज सुबह एमसीएक्स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव लगभग 55 रुपए (0.10%) गिरकर 50,455 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं, चांदी आज हरे निशान मे नजर आ रही है. चांदी आज 0.26% की तेजी के साथ 54,170 पर किलो ट्रेड कर रही है.

ये भी पढ़ेंATM Card Insurance: ATM कार्ड यूज करते हैं, तो आपको मुफ्त में मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानिए कैसे?

कल बुधवार को  दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. सोना कल सर्राफा बाजार में 225 रुपये लुढ़ककर 50,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,986 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की चमक भी थोड़ी फीकी हुई और इसकी कीमत 315 गिरकर 54,009 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले ट्रेड में चांदी 54,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

और गिरावट का अनुमान
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. देश में अब त्यौहारी सीजन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिपावली तक सोने में और गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल ग्लोबल परिस्थितियों को देखते हुए शॉर्ट टर्म में सोने में तेजी की संभावना कम दिख रही है.

ये भी पढ़ेंखुशखबरी! बुकिंग कैंसिल कराने पर अब मकान खरीदारों को नहीं होगा ज्‍यादा नुकसान, क्‍या है रेरा का आदेश?

सोने का रेट मिस्ड कॉल से जानें
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

सोने की शुद्धता कैसे चेक करते हैं?
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top