All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

iPhone 14 की कीमत लगभग ₹2 लाख, इतने पैसे में कितनी कमाई और बचत कर सकते हैं आप? समझिए गणित

सही निवेश और बचत का गणित आपको कितना फायदा दिला सकता है, इसे हम एक मोबाइल फोन की कीमत को आधार बनाकर बता रहे हैं. हाल में लॉन्च हुए आईफोन 14 के सबसे ऊंचे वैरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये है. इस पैसे को यदि आप निवेश करें तो कई लाभ हो सकते हैं.

नई दिल्‍ली. दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियम फोन निर्माता कंपनी ऐपल ने बुधवार देर रात अपनी iPhone सीरीज का अगला फोन लॉन्च कर दिया. नई सीरीज के आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और सबसे ऊंचे मॉडल की कीमत 1,89,900 रुपये रखी गई है.

हम जानते हैं कि कीमत तो आप पहले से ही जानते हैं. दरअसल, हम यहां आपको इन्‍वेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट के हवाले से यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि इस फोन की कीमत में आप यदि सही निवेश रणनीति अपनाएं तो अपने लिए कितना बड़ा फंड बना सकते हैं. साथ ही इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल और कौन-कौन-सी जगहों पर किया जा सकता है, जिससे आपको लाभ हो. निवेश सलाहकार बलवंत जैन का कहना है कि आप सिर्फ एक आईफोन की मौजूदा कीमत को सही जगह निवेश करें तो करोड़पति भी बन सकते हैं.

ऐपल में ही निवेश कर एक साल में दोगुना करें पैसा!
बलवंत जैन का कहना है कि अगर आप iPhone 14 Pro Max (1TB) मॉडल खरीदने जाते हैं तो इसके लिए 1,89,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. अगर आप फोन की इस कीमत को ऐपल के शेयरों (Apple Stocks) में निवेश कर दें तो अगले साल जब कंपनी अपना नया फोन लॉन्च कर रही होगी तो आपका पैसा लगभग दोगुना हो चुका है. मतलब आपका निवेश वहीं बना रहेगा और आपको एक फोन फ्री में मिल रहा होगा. यह अनुमान कंपनी के शेयर के इतिहास पर आधारित है.

ऐपल के शेयरों का पिछले 3 साल में ऐसा दमदार प्रदर्शन रहा है कि इसने हर साल अपने निवेशकों का पैदा लगभग दोगुना कर दिया. 6 सितंबर 2019 ऐपल के स्टॉक का प्राइस 53.32 डॉलर था, जो 6 सितंबर 2022 को बढ़कर 154.53 डॉलर पहुंच गया. यानी 3 साल में इस कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों का पैसा करीब 3 गुना कर दिया.

करोड़पति बना देंगे इक्विटी म्‍यूचुअल फंड
शेयर बाजार में सीधे निवेश से पैसा डूबने का खतरा है तो आप म्‍यूचुअल फंड के जरिये निवेश कर सकते हैं. यहां आप इस राशि को लंबे समय के लिए निवेश करें तो रिटायरमेंट तक एक करोड़ का फंड बना लेंगे. दरअसल, एम्‍फी की एक रिपोर्ट बताती है कि शेयर बाजार में सबसे पहले शुरू होने वाले 25 इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों ने 2022 में अपने 25 साल पूरे किए हैं. इस दौरान इन फंडों का औसत रिटर्न 17 फीसदी था. अगर हम इसी रिटर्न को आधार मानकर चलें तो अगले 25 साल में 1.90 लाख रुपये बढ़कर 96,24,987 रुपये बन जाएंगे. यानी आज आप इन पैसों को इक्विटी म्‍यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो 25 साल बाद करीब 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.

लोन का प्री-पेमेंट कर ब्‍याज बचाएं
अगर आप iPhone की कीमत मतलब लगभग 2 लाख रुपयों को निवेश न करके बचत करना चाहते हैं तो अपने लोन का प्री-पेमेंट कर सकते हैं. इससे आपके मूलधन में कमी आएगी और लंबी अवधि के लोन पर ब्‍याज के रूप में काफी बचत हो जाएगी. इतना ही नहीं, आपके ऊपर हर महीने की ईएमआई का बोझ भी कम हो जाएगा. मान लीजिए, आप 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए 8 फीसदी ब्‍याज पर ले रहे हैं, तो हर महीने की ईएमआई 25,093 रुपये होगी. पूरे टेन्‍योर में आप 30,22,368 रुपये का ब्‍याज भी देंगे.

लेकिन, एक आईफोन 14 की कीमत जितनी रकम यानी 1.90 लाख रुपये और डाउन पेमेंट कर आप बड़ी बचत कर सकते हैं. इस तरह आपके लोन की राशि 28.10 लाख रुपये हो जाएगी. इस पर आपको हर महीने 23,504 रुपये की ईएमआई देनी होगी, यानी हर महीने की बचत 1,589 रुपये हो जाएगी. अब पूरे टेन्‍योर में ब्‍याज भी सिर्फ 28,30,952 रुपये देना होगा. इस तरह ब्‍याज के रूप में 1,91,416 रुपये की बचत होगी.

बीमा खरीदकर सुरक्षित हो जाएं
कोरोना महामारी के बाद स्‍वास्‍थ्‍य और जीवन बीमा का महत्‍व और बढ़ गया है. बीमारी के बढ़ते मेडिकल खर्चों ने स्‍वास्‍थ्‍य बीमा की उपयोगिता को और बढ़ा दिया है. किसी आपदा की स्थिति में यह फंड आपको वित्‍तीय रूप से टूटने से बचाएगा और खर्च का बोझ कम करेगा. 1.90 लाख रुपये आप चाहें तो अपने और परिवार के लिए एक मजबूत बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं. 30 हजार रुपये सालाना के प्रीमियम पर बाजार में कई अच्‍छी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी है. 1.90 लाख की रकम से आप 6 साल का प्रीमियम भर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top