All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

NEET 2022 Result: नीट परीक्षा में यूपी के 1.17 लाख छात्रों ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र, यहां देखें लिस्ट

दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है. पिछळे वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेज 720-138 थी जो कि घटकर अभ 715-117 हो गई है.

NEET 2022 Cut off: एनटीए ने बुधवार की देर रात नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया. इस बाबत रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट nta.neet.nic.in और ntaresults.nic.in विजिट करना अपना स्कोर चेक करना होगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक-नीट यूजी) में कुल 9.93 लाख अभ्यर्थी पास हुए हैं. इसमें से तनिष्का को ऑल इंडिया रैंक 1 मिला है. वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण को दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. बता दें कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा में क्वालिफाइंग मार्क्स में कमी आई है. पिछळे वर्ष अनारक्षित वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स की रेज 720-138 थी जो कि घटकर अभ 715-117 हो गई है.

NEET UG 2022 Cut off Category Wise: यहां देखें नीट कटऑफ

– अनारक्षित/EWS- 50th परसेंटाइल- 715-117
– ओबीसी- 40th-परसेंटाइल- 116-93
– एससी- 40th परसेंटाइल- 116-93
– एसटी- 40th- परसेंटाइल- 116-93 

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 17.64 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सबसे पास होने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं. उत्तर प्रदेश के 1.17 लाख उम्मीदवार, महाराष्ट्र से 1.13 लाख, राजस्थान के 82.548 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top