Stock Market Closing: आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. जानिए कैसा रहा आज दिनभर का हाल-
ये भी पढ़ें– फर्टिलाइजर बनाने वाली 8 कंपनियों का होगा निजीकरण, इस लिस्ट में किस-किसका नाम? जानिए
Stock Market Closing on 8 Sep 2022 : शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी रही है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज सेंसेक्स 659.31 अंक यानी 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 59,688.22 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 174.35 अंक यानी 0.99 फीसदी की बढ़त के साथ 17,798.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
एक्सिस बैंक रहा टॉप गेनर
सेंसेक्स को टॉप-30 शेयर्स में से सिर्फ 5 स्टॉक में बिकवाली रही है. इसके अलावा सभी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. आज एक्सिस बैंक के शेयर में शानदार तेजी रही है. एक्सिस बैंक 3.46 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा टेक महिंद्रा, ICICI Bank, SBI, ITC, TCS, LT, HDFC, HDFC Bank, HUL, रिलायंस, पॉवर ग्रिड,एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, विप्रो, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा समेत कई कंपनियों के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए हैं.
किन शेयर्स में रही बिकवाली?
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में टाटा स्टॉल टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा एनटीपीसी, टाटइन, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयर्स में भी बिकवाली रही है.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: दूसरे राज्यों में जाने वाली ये ट्रेनें 10 से 18 सितंबर तक रहेंगी रद्द
कैसा रहा सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल?
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार रहा है. आज निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और बैंक निफ्टी सेक्टर में खरीदारी रही है. ये सभी आज हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा कंज्यूमर ड्यूरेबल, निफ्टी रियल्टी, फार्मा, मेटल और मीडिया सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं.