All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPFO: 7 लाख रुपए तक का मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है पीएफ खाताधारकों को, पढ़िए पूरा डिटेल

आज हम यहां ईपीएफओ की एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम के बारे में चर्चा करेंगे. इस स्कीम के अन्तर्गत पीएफ खाताधारकों को 7 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर मिलता है. यानी सदस्यों को मुफ्त इंश्योरेंस कवर मिलता है.

नई दिल्ली.  इस समय लगभग 4.50 करोड़ से ज्यादा लोग ईपीएफओ के सदस्य हैं. एक तरफ जहां इसकी ब्याज दर सबसे ज्यादा है, वहीं इसके दूसरे और भी फायदे हैं. आज हम इससे जुड़े एक ऐसे ही फायदे की बात करेंगे जिसके बारे में कम लोग जानते हैं. आज हम यहां ईपीएफओ की एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम के बारे में चर्चा करेंगे. इस स्कीम के अन्तर्गत पीएफ खाताधारकों को 7 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर मिलता है. यानी सदस्यों को मुफ्त इंश्योरेंस कवर मिलता है.

ये भी पढ़ें:- ICICI Bank Whatsapp Banking: आईसीआईसीआई बैंक में है अकाउंट तो वॉट्सऐप पर ही हो जाएंगे कई काम, जानिए डिटेल

डेथ इंश्योरेंस कवर
ईपीएफओ की ये एम्पलाई डिपॉजिट लिंक्ड स्कीम एक विशेष तरह की डेथ इंश्योरेंस कवर है. हालांकि इस योजना का फायदा लेना कोई नहीं चाहता लेकिन आपात स्थिति में ये काफी मददगार साबित होती है. इस स्कीम के अंतर्गत पीएफ खाताधारक की दुर्भाग्यवश मृत्यु होने की स्थिति में रजिस्टर्ड नॉमिनी को राशि का भुगतान किया जाता है.

इस योजना के तहत ईपीएफओ सदस्य को 2 लाख रुपये का एकमुश्त भुगतान किया जाता है. वहीं ज्यादा से ज्यादा 7 लाख रुपये का भुगतान इस योजना के तहत होता है. यह रकम रजिस्टर्ड नॉमिनी को दी जाती है.

ये भी पढ़ें:- Insurance Law: बीमा कानून में बदलाव पर विचार कर रहा वित्त मंत्रालय, न्यूनतम पूंजी की जरूरत को करेगा कम

नॉमिनी को रजिस्टर्ड न करने की स्थिति में
अगर मान लीजिए कर्मचारी ने ईडीएलआई स्कीम के तहत किसी नॉमिनी को रजिस्टर नहीं किया है. इस स्थिति में पूरा कवरेज कर्मचारी के जीवन साथी या उसके बेटा/बेटी को मिलता है. हालांकि, क्लेम करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी जरूरी है.

अगर आप ईपीएफओ के सदस्य हैं, तो इस स्कीम तहत जुड़ने के लिए अलग से कुछ नहीं करना पड़ता है. सुरक्षात्मक नजरिए से हर पीएफ सदस्य को जल्द से जल्द अपने पीएफ खाते में ई-नॉमिनेशन भी करवा लेना चाहिए, ताकि आपकी गैर मौजूदगी में नॉमिनी को बीमा कवर का लाभ लेते सयम किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top