All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इंडियन बैंक लाया स्पेशल FD स्कीम, 610 दिनों की है मैच्योरिटी, 6.5% तक मिलेगा ब्याज

New FD Scheme: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने 610 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की है. खुदरा निवेशक इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

नई दिल्ली. अगर आप उन निवेशकों में से हैं जो बिना रिस्क के तय रिटर्न चाहते हैं तो आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश कर सकते हैं. वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक (Indian Bank) निवेशकों के लिए एफडी की एक खास स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम का नाम है- इंड उत्सव 610 (IND UTSAV 610). बैंक इस एफडी स्कीम में बेहतर रिटर्न दे रहा है. इस स्पेशल एफडी स्कीम में मेच्योरिटी पीरियड 610  दिनों की होगी.

ये भी पढ़ें अपने प्रोडक्‍ट के Fake रिव्‍यू कराने वाली कंपनियों की अब खैर नहीं, भरना पड़ सकता है जुर्माना

सुपर वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.5 फीसदी का ब्याज
इस स्पेशल एफडी स्कीम पर आम लोगों को 6.10 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. यहां सुपर वरिष्ठ नागरिकों का मतलब 80 साल या उससे अधिक आयु के लोगों से है. इस स्कीम की एक्सपायरी तारीख 31 अक्टूबर, 2022 है. यानी 31 अक्टूबर तक यह स्कीम ले ली जानी चाहिए.

इंडियन बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी है जानकारी
इंडियन बैंक ने अपनी वेबसाइट पर इंड उत्सव 610 प्लान के बारे में जानकारी दी है. इसमें यह भी बताया गया है कि इस एफडी स्कीम की बुकिंग कैसे की जा सकती है. INDOASIS मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है. बिना किसी कागजी कार्यवाही के घर बैठे ऑनलाइन इस एफडी स्कीम के लिए अकाउंट खोला जा सकता है.

ये भी पढ़ें Ration Card Rules : अगर आपके पास हैं ये चीजें, तो आपका राशन कार्ड हो सकता है कैंसिल, यहां जानें राशन कार्ड से जुड़े नियम

24 अगस्त, 2022 को ब्याज दर में किया था बदलाव 
गौरतलब है कि इंडियन बैंक ने 24 अगस्त, 2022 को ब्याज दर में बदलाव किया था. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में बदलाव किया था. इंडियन बैंक 7 दिन से लेकर 5 साल से अधिक दिनों की एफडी चला रहा है जिसकी दरें 2.80 फीसदी से 5.65 फीसदी तक है. इंडियन बैंक अभी गैर-वरिष्ठ नागरिक एफडी अकाउंट पर सबसे अधिक 5.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक अकाउंट पर 6.25 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह 3 साल या 5 साल से कम दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दरें हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top