आज सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड लाल निशान में खुला. ओपन होने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव लगभग 125 रुपये (0.26%) की गिरावट के साथ लगभग 50,400.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. वहीं, चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 55085.00 रुपए प्रति किलोग्रा पर नजर आ रहा है.
मुंबई. आज सप्ताह की शुरुआत सोने की कीमतों में गिरावट के साथ देखने को मिल रही है. हालांकि चांदी फिलहाल हरे निशान में ट्रेड कर रही है. आज सोमवार को एमसीएक्स पर गोल्ड लाल निशान में खुला. ओपन होने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का भाव लगभग 125 रुपये (0.26%) की गिरावट के साथ लगभग 50,400.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर चल रहा है. वहीं, चांदी का रेट मामूली बढ़त के साथ 55085.00 रुपए प्रति किलोग्रा पर नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- RuPay कार्ड से पेमेंट करने पर कैब राइड पर मिलेगा 50 पर्सेंट डिस्काउंट, यहां जानिए ऑफर से जुड़ी जरूरी बातें
पिछले हफ्ते सोने –चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (22 से 26 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,770 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 50,877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 53,363 से बढ़कर 54,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. अब इस हफ्ते की शुरुआत सोने में गिरावट के साथ हुई है.
आगे तेजी की उम्मीद
आईआईएफएल सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट ( रिसर्च एंड कमोडिटी) अनुज गुप्ता ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस सप्ताह में सोना और चांदी पॉजिटिव ट्रेड कर सकते हैं. सोने को 50100 ($1700) पर सपोर्ट और 50900 ($1735) के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है. चांदी को 54500 ($18) पर सपोर्ट और 56500 ($19.50) के स्तर पर रेजिस्टेंस मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:- Fd Rates Hike: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, 13 सितंबर से मिलेगा बंपर फायदा!
इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.