All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RuPay कार्ड से पेमेंट करने पर कैब राइड पर मिलेगा 50 पर्सेंट डिस्काउंट, यहां जानिए ऑफर से जुड़ी जरूरी बातें

RuPay card offers: फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए RuPay अपने ग्राहकों के लिए ‘RuPay Festive Carnival’ लेकर आई है, जिसके तहत कैब राइड पर 50 पर्सेंट का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप RuPay कार्ड से कैब राइड के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 50 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा.

RuPay card offers: अगर आप RuPay का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए एक बेहद ही शानदार खबर है. जी हां, फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए ये भारतीय कंपनी अपने ग्राहकों के लिए ‘RuPay Festive Carnival’ लेकर आई है, जिसके तहत कैब राइड पर 50 पर्सेंट का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप RuPay कार्ड से कैब राइड के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको 50 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा. RuPay ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. खास बात ये है कि आप इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड, दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Fd Rates Hike: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, 13 सितंबर से मिलेगा बंपर फायदा!

ऑफर के तहत कुल 300 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं ग्राहक

रुपे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर आप क्रेडिट कार्ड से कैब राइड की पेमेंट करते हैं तो आपको 50 फीसदी (अधिकतम 100 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी कैब राइड पर आपको 50 पर्सेंट (अधिकतम 50 रुपये) का डिस्काउंट मिलेगा. 

बताते चलें कि आप एक कार्ड से अधिकतम दो बार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपके पास रुपे का क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों हैं तो आप कुल 4 बार इस ऑफर का लाभ उठाकर कैब राइड्स पर 300 रुपये (क्रेडिट कार्ड से दो बार 100-100 रुपये और डेबिट कार्ड से दो बार 50-50 रुपये) तक की बचत कर सकते हैं.

30 सितंबर तक ही वैलिड रहेगा रुपे कार्ड का ये ऑफर

हालांकि, यहां एक ध्यान देने वाली बात ये है कि रुपे के इस ऑफर का लाभ सिर्फ उबर (UBER) के साथ कैब राइड बुक करने पर ही मिलेगा. बताते चलें कि रुपे कार्ड का ये ऑफर सिर्फ 30 सितंबर तक के लिए ही वैलिड है. 30 सितंबर के बाद आप इस ऑफर का कोई लाभ नहीं उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें:- NPS ग्राहकों के लिए राहत की खबर, एनपीएस पॉलिसी की पोर्टेबिलिटी पर विचार जारी

अगर आप रुपे के क्रेडिट कार्ड से उबर कैब राइड के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको प्रोमो कोड में RUPAYCRED9 और अगर आप डेबिट कार्ड से उबर कैब राइड के लिए पेमेंट करते हैं तो आपको RUPAYDEB9 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top