Weather Update: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान में आज मध्यम स्तर से भारी स्तर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय होने से अगले तीन दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान में आज मध्यम स्तर से भारी स्तर तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 13 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. छिंदवाड़ा, बैतूल, मण्डला, सिवनी, रायसेन, विदिशा, सागर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, खरगोन, अलीराजपुर, और झाबुआ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रीवा,शहडोल,जबलपुर,सागर,भोपाल,नर्मदापुरम,इंदौर,ग्वालियर और चम्बल संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
वहीं, छत्तीसगढ़ के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बस्तर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 40-50 किमी की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, ओडिशा में 30 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
दिल्ली में सोमवार की सुबह गर्मी और उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान, इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत रहा. मौसम कार्यालय ने सोमवार को सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और इक्का-दुक्का स्थानों पर बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा था.
मौसम विभाग ने दक्षिणी ओडिशा में बने निम्न दबाव वाले क्षेत्र के कारण गंगीय पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल तट के साथ-साथ ओडिशा में गोपालपुर के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में 110 किमी दूर एक कम दबाव के क्षेत्र के कारण 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है,साथ ही मछुआरों को मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण बंगाल के आंतरिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर हुए मानसून के बाद शनिवार शाम को मानसून फिर से सक्रिय हुआ ओर राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ है. टोंक, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई.पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.