All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

WhatsApp Payment: व्हाट्सएप के पेमेंट फीचर के बारे में जान लें ये जरूरी बातें, बड़े काम की हैं ये टिप्स

WhatsApp Payment Feature: आसान लेनदेन के लिए, व्हाट्सएप आपके बैंक खाते की जानकारी की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है. आइये आपको बताते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें.

WhatsApp Payment Latest Update: व्हाट्सएप के नए पेमेंट फीचर से आप हर ट्रांजैक्शन के बाद अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं. यदि आप लेनदेन के लिए WhatsApp पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक अपडेट है. आपको इस नए व्हाट्सएप फीचर को आजमाना के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल करना होगा और व्हाट्सएप पेमेंट्स करते समय बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांसफर को भी इनेबल करना होगा.

ये भी पढ़ेंBank Privatization: इसी महीने बिकने जा रहा ये बड़ा बैंक! सरकार की तैयार‍ियां पूरी, आपका खाता भी तो नहीं?

व्हाट्सएप पेमेंट से जुड़ी जरूरी बातें

आसान लेनदेन के लिए, व्हाट्सएप आपके बैंक खाते की जानकारी की पहचान करने के लिए आपके खाते से जुड़े फोन नंबर का इस्तेमाल करता है. और आपको यह भी जानना होगा कि आपका UPI पिन 4 या 6 अंकों की संख्या है जिसे लेनदेन करने से पहले आपको दर्ज करना आवश्यक है.

यूपीआई पिन से सिक्योर पेमेंट

सभी लेनदेन व्यक्तिगत यूपीआई पिन द्वारा सुरक्षित है और इसे किसी और के साथ शेयर नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि, अगर आपके पास अपने बैंक खाते के लिए पहले से ही एक यूपीआई पिन है, तो आपको व्हाट्सएप में एक नया यूपीआई पिन बनाने की जरूरत नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंUBI Loan Rates Hike : यूनियन बैंक ने लोन की दरों में की बढ़ोतरी, जानें- अब कहां पर पहुंची दरें?

WhatsApp Payment: ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

-व्हाट्सएप ओपेन करें.

-अगर आपके पास Android है, तो More ऑप्शन पर टैप करें. अगर आपके पास आईफोन है, तो सेटिंग्स पर टैप करें.

-पेमेंट्स पर क्लिक करें.

-पेमेंट मेथड्स में जाकर संबंधित बैंक खाते पर क्लिक करें.

-इसके बाद आपको व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करना होगा.

-अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. आप अपना अकाउंट बैलेंस अब चेक कर पाएंगे.

WhatsApp Payment: पैसे भेजते समय अकाउंट बैलेंस चेक करें

-पेमेंट मैसेज स्क्रीन से, आपको पेमेंट मेथड पर टैप करना होगा.

-इसके बाद व्यू अकाउंट बैलेंस पर क्लिक करें.

-अगर आपके WhatsApp खाते से कई बैंक खाते जुड़े हुए हैं, तो संबंधित बैंक खाते का चयन करें.

-फिर अंत में अपना UPI पिन डालें और आप अपना अकाउंट बैलेंस देख पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top