Hindi Diwas Kavita 2022: हिंदी दिवस पर यदि आप स्कूल में भाषण सुनाने में हिचकिचा रहे हैं तो ऐसे में हिंदी दिवस से जुड़ी कविता सुना सकते हैं. जानते हैं इसके बारे में…
Hindi Diwas Kavita 2022 in Hindi: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर के दिन मनाया जाता है. ऐसे में यदि आप स्कूल में भाषण बोलना चाहते हैं तो शुरुआत आप कविता से कर सकते हैं. अब सवाल ये है कि कौन-सी कविता (hindi diwas kavita short) बोलें. तो बता दें कि आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप हिंदी दिवस पर कौन-सी कविता (hindi diwas poem) सुना सकते हैं.
Hindi Diwas Kavita 2022
- हिंदी हमारी आन है हिंदी हमारी शान है
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
हिंदी हमारी वर्तनी हिंदी हमारा व्याकरण
हिंदी हमारी संस्कृति हिंदी हमारा आचरण
हिंदी हमारी वेदना हिंदी हमारा गान है।
हिंदी हमारी चेतना वाणी का शुभ वरदान है।
हिंदी हमारी आत्मा है भावना का साज़ है।
हिंदी हमारे देश की हर तोतली आवाज़ है।
कवि सुनील जोगी - गूंजी हिन्दी विश्व में,
स्वप्न हुआ साकार;
राष्ट्र संघ के मंच से,
हिन्दी का जयकार;
हिन्दी का जयकार,
हिन्दी हिन्दी में बोला;
देख स्वभाषा-प्रेम,
विश्व अचरज से डोला;
कह कैदी कविराय,
मेम की माया टूटी;
भारत माता धन्य,
स्नेह की सरिता फूटी! - बनने चली विश्व भाषा जो,
अपने घर में दासी,
सिंहासन पर अंग्रेजी है,
लखकर दुनिया हांसी,
लखकर दुनिया हांसी,
हिन्दी दां बनते चपरासी,
अफसर सारे अंग्रेजी मय,
अवधी या मद्रासी,
कह कैदी कविराय,
विश्व की चिंता छोड़ो,
पहले घर में,
अंग्रेजी के गढ़ को तोड़ो।
Source :