All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

अयोध्या की ओर से आ रहा ट्रक टायर फटने के बाद अनियंत्रत होकर चाय की दुकान में घुसा, तीन की मौत

अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुलतानपुर में अयोध्या की ओर से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया. इससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक चाय की दुकान में घुस गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बुधवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग-330 पर कूरेभार बाजार में तेज रफ्तार से आ रहा एक ट्रक का टायर फट गया. टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर एक अन्य ट्रक से टकराया और फिर सड़क के किनारे चाय की एक दुकान जा घुसा. इस सड़क हादसे में दो स्थानीय लोगों और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. राहत एवं बचाव कार्य के लिए क्रेन और जेसीबी की मदद ली गई. कूरेभार के थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया किथानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र के अनुसार, हादसे में दुकान पर मौजूद राजेश अग्रहरी (38), निवासी कस्बा कूरेभार, राजन तिवारी (58), निवासी चमुरखा कूरेभार और राकेश कसौधन (35), निवासी कस्बा कूरेभार की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  कूरेभार बाजार में पवन नामक व्यक्ति की चाय की दुकान है. रोज की तरह बुधवार सुबह भी उसने 5 बजे के आसपास दुकान खोली. तभी अयोध्या की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकराने के बाद सीधे पवन की दुकान में जा घुसा.

थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र के अनुसार, हादसे में दुकान पर मौजूद राजेश अग्रहरी (38), निवासी कस्बा कूरेभार, राजन तिवारी (58), निवासी चमुरखा कूरेभार और राकेश कसौधन (35), निवासी कस्बा कूरेभार की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

घायलों में पवन (25), निवासी कूरेभार, महदीप पांडे (50), निवासी पलिया थाना हैदरगंज अयोध्या, राधेश्याम (47) निवासी कूरेभार और दूसरे ट्रक का क्लीनर शिवम बारा, निवासी प्रयागराज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top