All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BharatPe लिस्टिंग को लेकर कर रहा लंबी प्लानिंग, RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर और Zomato के चेयरमैन को बोर्ड में किया शामिल

BharatPe ने अपने बोर्ड को और मजबूत करने के मद्देनज़र रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो और Zomato के चेयरमैन और स्वतंत्र डायरेक्टर कौशिक दत्ता को शामिल किया है.

फिनटेक कंपनी BharatPe अपनी लिस्टिंग पर  पूरी तरह फोकस किए हुए हैं. कंपनी ने अपने बोर्ड को और मजबूत करने के मद्देनज़र रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो और Zomato के चेयरमैन और स्वतंत्र डायरेक्टर कौशिक दत्ता को शामिल किया है. भारतपे के सीईओ सुहैल समीर ने बताया कि “बिजनेस अगले कुछ महीनों में फायदे में जाने वाला है और हम स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति करके अपना गवर्नेंस मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.” इसके अलावा कंपनी अपने लिस्टिंग के प्रोसेस में सख्ती और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भी यह कदम उठा रही है. सुहैल समीर ने बताया कि कंपनी का प्लान है कि अभी जो बोर्ड में नौ डायरेक्टर्स हैं, उनमें से एक तिहाई डायरेक्टर्स स्वतंत्र रूप से नियुक्त किए गए हों. 

ये भी पढ़ें– FM Nirmala Sitharaman: वित्तमंत्री ने आज कह दी ये बड़ी बात, आपने भी कर रखा है निवेश तो होगा बड़ा फायदा!

समीर के अलावा, को-फाउंडर शास्वत नकरानी बोर्ड में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. निवेशकों में से चार नॉमिनी हैं. वर्तमान में बोर्ड के अध्यक्ष एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार हैं. 

सुहैल समीर ने बताया कि भारतपे अगले 2-3 सालों में पब्लिक होने की प्लानिंग कर रहा है. उनके मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद का वक्त इसके लिए अच्छा साबित होगा. 

अगर भारतपे के बोर्ड के नए सदस्यों की बात करें तो बी पी कानूनगो हाल ही में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर पद से रिटायर हुए हैं. वहीं, दत्ता ज़ोमैटो के चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं. कानूनगो 2017 से 2021 तक आरबीआई के साथ थे. अब वो भारतपे के बोर्ड के साथ करीब से काम करेंगे और हाई-क्वालिटी प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाने में भारतपे के प्लान में उसकी मदद करेंगे. वहीं, दत्ता के पास कॉरपोरेट गवर्नेंस में लंबा अनुभव है. वो कंपनी के लिए लिस्टिंग के प्लान में काफी अहम साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें– महंगा हो सकता है खाने का तेल, मलेशिया में पाम ऑयल के भाव में 6% की तेजी, त्यौहारी सीजन में और बढ़ेगी डिमांड

डिजिटल पेमेंट ऐप्स में देसी कंपनी BharatPe शॉप ओनर्स को QR कोड्स के जरिए डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा देती है. कंपनी देश के 400 शहरों में मौजूद है और इसने सालाना 20 बिलियन यूएस डॉलर की कीमत का टोटल पेमेंट वॉल्यूम दर्ज किया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top