All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Mahindra XUV700 की कीमतों में कटौती, चेक करें किस वैरिएंट पर कितनी कर सकते हैं बचत

Defender SUV

Mahindra & Mahindra ने अपनी बेहद पॉपुलर एसयूवी XUV700 के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 6 हजार रुपये तक की कटौती की है.

Mahindra XUV700 Price Cuts: SUV बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपनी बेहद पॉपुलर एसयूवी XUV700 के चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में कटौती का एलान किया है. इन वैरिएंट्स की कीमतों में 6 हजार रुपये तक की कटौती की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल लाइन-अप में AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 MT, AX5 5S At और यहां तक कि AX7 AT मॉडल की कीमतों में कमी की गई है. इसके अलावा, डीजल लाइन-अप की बात करें तो इसमें AX5 5S MT, AX7 MT, AX7 7S MT, AX5 5S AT, AX5 7S AT, AX7 AT और AX7 AWD AT मॉडलों के दाम कम हुए हैं.

Mahindra XUV700: किस वैरिएंट पर कितनी कर सकते हैं बचत

मॉडल (पेट्रोल)कीमच (एक्स-शोरूम)
Mahindra XUV700 AX5 5-seater MT16,49,247 रुपये
Mahindra XUV700 AX5 7-seater MT17,12,938 रुपये
Mahindra XUV700 AX7 MT19,14,515 रुपये
Mahindra XUV700 AX5 5-seater AT18,23,416 रुपये
Mahindra XUV700 AX7 AT20,88,849 रुपये
मॉडल (पेट्रोल)कीमत (एक्स-शोरूम)
Mahindra XUV700 AX5 5-seater MT17,14,456 रुपये
Mahindra XUV700 AX5 7-seater MT17,78,148 रुपये
Mahindra XUV700 AX7 7-seater MT19,79,724 रुपये
Mahindra XUV700 AX5 5-seater AT18,86,080 रुपये
Mahindra XUV700 AX5 7-seater AT19,49,680 रुपये
Mahindra XUV700 AX7 AT21,52,140 रुपये
Mahindra XUV700 AX7 AWD AT22,92,199 रुपये

चल रहा है 2-16 महीने तक का वेटिंग पीरियड

Mahindra XUV700 AX5 5-सीटर, AX5 7-सीटर, AX7 और AX7 AWD वेरिएंट की कीमतों में 6,000 रुपये की कमी की गई है. Mahindra XUV700 को पिछले साल अगस्त में 11.99 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया था. इस SUV को केवल दो दिनों में 50,000 से अधिक बुकिंग मिली थी. वर्तमान में, महिंद्रा XUV700 के अलग-अलग वेरिएंट्स के लिए 2-16 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. वेटिंग पीरियड को लेकर यहां हमने पूरी जानकारी दी है.

वर्तमान में Mahindra XUV700 के टॉप-स्पेक वर्ज़न AX7 L वैरिएंट का वेटिंग पीरियड 16 महीने का है. इसका मतलब यह है कि अगर आप अभी XUV700 AX7 L बुक करते हैं, तो संभवत: 2024 की शुरुआत में आपको अपने स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल की डिलीवरी मिल जाएगी. XUV700 के MX वैरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल वर्जन के लिए 2 से 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. वहीं, इसके डीजल वैरिएंट के लिए 8-10 महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है. AX3 वैरिएंट के पेट्रोल वर्जन के लिए 2-3 महीने और डीजल वैरिएंट के लिए 9-10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. AX5 वैरिएंट के पेट्रोल वर्जन के लिए 3-4 महीने और डीजल के लिए 8-10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. AX7 वैरिएंट के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वाले वैरिएंट्स के लिए 15 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top