All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बेटियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए लाई गई इस योजना के लाभार्थियों को मिलेगी खुशखबरी! हो सकता है बड़ा बदलाव

यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लाई गई थी. इसमें आप हर महीने अपनी बेटी के नाम पर राशि जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर उसे वह रकम ब्याज समेत मिल जाती है. एसएसवाई पर अभी सलाना 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है.

ये भी पढ़ेंGold Price today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, 24 कैरेट वाला गोल्ड 50 हजार से नीचे आया

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आम लोगों को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई हैं. इनमें से एक है सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) जिसे खास तौर पर बेटियों के लिए लाया गया था. यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लाई गई थी. इसमें आप हर महीने अपनी बेटी के नाम पर राशि जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर उसे वह रकम ब्याज समेत मिल जाती है.

सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज कई बैंकों की एफडी से भी बेहतर है. हालांकि, आरबीआई द्वारा कई बार रेपो रेट बढ़ाए जाने के बावजूद सरकार ने इसकी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार हर तीन महीने पर सरकारी बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज की समीक्षा करती है. बढ़ते रेपो रेट को देखते हुए सरकार से उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने सरकार एसएसवाई की ब्याज दर में इजाफा कर सकती है. इस बात की संभावना इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस महीने होने वाली एमपीसी की बैठक में एक बार फिर रेपो रेट में वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है.

कितना मिलता है ब्याज
एसएसवाई पर अभी सलाना 7.6 फीसदी का ब्याज मिलता है. जानकारों का मानना है कि इसे बढ़ाकर 8.3 फीसदी किया जा सकता है. दरअसल, इस बार आरबीआई द्वारा रेपो रेट में करीब 0.75 फीसदी का इजाफा किए जाने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो ब्याज दरें 6 फीसदी के पार पहुंच जाएंगी. गौरतलब है कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर एक बार फिर 7 फीसदी पर पहुंच गई है.

कितना करना होता है निवेश
एसएसवाई में आप 250 रुपये के निवेश के साथ शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आपको ब्याज तो बेहतर मिलता ही है साथ ही आपको टैक्स में छूट भी मिलती है. एक साल में आप इसमें अपनी बेटी के नाम पर 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. यह अकाउंट केवल 2 बेटियों के लिए खोला जा सकता है. हालांकि, अगर आपकी जुड़वा बेटियां है तो 3 के लिए भी यह अकाउंट खोला जा सकता है. अगर आप एक वित्तीय वर्ष में इसमें कोई राशि जमा नहीं करते तो आप पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. इसमें निवेश के लिए आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए. आप इस योजना में अधिकतम 15 साल तक पैसे जमा करते हैं. अगर तब आपकी बेटी 21 की नहीं होती तो आपको पैसे जमा करने की जरूरत नहीं है. हालांकि, आपको ब्याज तब भी मिलता रहेगा.

ये भी पढ़ें– सिर्फ 299 रुपये में 10 लाख का बीमा, ऐसे उठाएं Post Office की इस आकर्षक योजना का लाभ 

कब निकाल सकते हैं पैसा
जब आपकी बेटी 21 साल की होगी तो यह योजना मेच्योर हो जाएगी. लेकिन बेटी के 18 साल की होने पर भी वह कुल राशि का 50 फीसदी निकाल सकती है. वहीं, 21 साल की उम्र में पूरा पैसा निकाल सकती है. ये पैसा एकमुश्त या फिर 5 किस्तो में निकाला जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top