चिकित्सा क्षेत्र के इंटर्न विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति (Bihar MBBS) में वृद्धि का प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में कुल 19 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई.
Bihar Medical Intern: बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक सरकार ने विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए एक हजार पदों पर नियुक्ति की मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल की बैठक में चिकित्सा क्षेत्र के इंटर्न विद्यार्थियो की छात्रवृत्ति (Bihar MBBS Intern) में वृद्धि का प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया है. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि बैठक में कुल 19 प्रस्तावों की मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Maandhan Yojana: अब किसानों को मिलेगी हर महीने 3,000 रुपये पेंशन, कैसे कराएं योजना में रजिस्ट्रेशन
15 हजार से बढ़कर अब इतनी हुई स्कॉलरशिप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार पुलिस निर्माण निगम में 6 पद, विश्विद्यालयों में 459 पद, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 423 पद, विकलांग अस्पताल में 67 पद समेत कुल 1176 पद सृजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मेडिकल इंटर्न के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया गया. राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तैनात एमबीबीएस इंटर्न को अब 15000 के बजाय 20,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.
फिजियोथेरेपी के इंटर्न की छात्रवृत्ति को 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार किया गया है. मंत्रिमंडल ने सूखाग्रस्त की स्थिति को देखते हुए डीजल अनुदान के लिए आकस्मिकता निधि से और 60 करोड़ रुपए लेने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है. इधर, मद्य निषेध और उत्पाद विभाग से भी आकस्मिकता निधि से 25 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई.
ये भी पढ़ें– Share Market: बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 413 अंक टूटा, 17,900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी