All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today : सोना 6 महीने में सबसे सस्‍ता, कीमतें गिरकर 49 हजार के करीब, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

gold

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में दोनों ही कीमती धातुओं के भावों में मजबूती आई है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव (Gold Rate) लुढ़का था.

ये भी पढ़ें पिछले साल के बकाया टैक्‍स का नोटिस मिलने पर क्‍या करें करदाता, कहां सबसे पहले करना होगा रिप्‍लाई?

नई दिल्‍ली. सोने की कीमतों में आज बड़ी गिरावट दिखी और इसका भाव 6 महीने निचले स्‍तर पर पहुंच गया. यह गिरावट सरकार की ओर से सोने पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के फैसले के बाद आई है. चांदी की कीमतों में आज सुबह गिरावट देखी जा रही.

शुक्रवार को सुबह 9:45 बजे एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 79 रुपये गिरकर 49,233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में आज कारोबार 49,220 रुपये से शुरू हुआ. एक बार इसमें थोड़ा सुधार हुआ और भाव 49,242 रुपये हो गया. लेकिन बाद में यह गिरकर 49233 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज कारोबार की शुरूआत में सोने का भाव 0.16 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में भी एमसीएक्‍स पर शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा रही है और आज चांदी का भाव 0.11 फीसदी लुढ़का है.

चांदी का रेट भी लुढ़का  
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव ने भी गोता लगाया है. चांदी का रेट शुक्रवार को 62 रुपये गिर गया और भाव प्रति किलो 56,355 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 56,295 रुपये से शुरू हुई थी. एक बार भाव 56,360 रुपये हो गया. फिर यह 5 रुपये गिरकर 56,355 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड करने लगा.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी तेज
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी के भावों में हल्‍की तेजी आई है. आज सोने का भाव 0.11 फीसदी चढ़कर 1664.51 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में तेज हुआ है. चांदी 1.17 फीसदी के उछाल के साथ 19.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

ये भी पढ़ें– पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी वो दस महत्वपूर्ण बातें जो आपको अमीर बनाने में मददगार साबित होंगी

गुरुवार को सर्राफा बाजार में भी गिरा था सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में कमी आई थी और चांदी महंगी हुई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 303 रुपये गिरी तो चांदी की कीमतों में 27 रुपये की मामूली तेजी दर्ज की गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 303 रुपये गिरकर 50,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी 27 रुपये की मजबूती के साथ 57,457 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top