All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Pitru Paksha 2022: सप्तमी श्राद्ध आज, पितरों का आशीर्वाद पाने के लिए जरूर लगाएं खीर का भोग, न करें ये गलतियां

Pitru Paksha 2022: पितृपक्ष में विधि पूर्वक यदि पितरों का श्राद्ध किया जाए तो उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वह आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.

Pitru Paksha 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 16 सितंबर को पितृपक्ष की सप्तमी तिथि है और इस दिन रवि योग का संयोग बन रहा है. जिन पूर्वजों की मृत्यु सप्तमी तिथि के दिन हुई हो (Pitru Paksha 2022 Date) उनका श्राद्ध भी इसी दिन किया जाता है. लेकिन श्राद्ध कर्म करते समय आपको (Pitru Paksha me kya nhi krna chahiye) कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान जरूर रखना चाहिए. क्योंकि श्राद्ध के दौरान की गई गलतियों की वजह से आपको पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है.

आज है सप्तमी श्राद्ध 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि 16 सितंबर को सप्तमी श्राद्ध है जो कि दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर प्रारंभ होगा और 17 सितंबर को दोपहर 2 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगा. आज सप्तमी श्राद्ध के दिन सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर रवि योग बन रहा है.

पितरों को लगाएं खीर का भोग

मान्यता है कि पितृपक्ष में श्राद्ध करते समय पितरों को खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए. इससे वह प्रसन्न होते हैं अपना आशीर्वाद देते हैं. कहते हैं कि बिना खीर के श्राद्ध अधूरा होता है.

भोजन बनाने की दिशा व शुद्धता

श्राद्ध का भोजन बनाते समय आपको दिशा का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. कहते हैं कि पूर्व दिशा की ओर मुंह करके भोजना बनाना चाहिए और भोजन बनाते समय पैरों में चप्पल नहीं पहननी चाहिए. साथ ही शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. श्राद्ध का भोजन नहा-धोकर ही बनाना चाहिए.

पंचबली भोग है सबसे महत्वपूर्ण

श्राद्ध के दौरान पंचबली भोग का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि इसके बिना श्राद्ध कर्म अधूरा रह जाता है. ब्राहम्ण को भोजन देने से पहले पंचबली भोग जरूर लगाएं. इसमें गाय, कुत्ते, कौवे, देवता और चीटियां का भोजन शामिल होता है.

लोहे के बर्तन का न करें इस्तेमाल

पितृपक्ष में भोजन बनाने के लिए भूलकर भी लोहे के बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए. साथ ही कांच व प्लास्टिक का उपयोग भी वर्जित माना गया है. श्राद्ध कर्म में आप पत्तल, चांदी या कांसे के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top