EPFO Date of Exit: अगर आपने हाल-फिलहाल में अपनी नौकरी चेंज की है या आने वाले कुछ दिनों में चेंज करने जा रहे हैं तो आपको अपने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकाउंट में एक महत्वपूर्ण बदलाव की जरूरत पड़ेगी. दरअसल, जब कोई व्यक्ति नौकरी या जॉब बदलता है तो उसे अपने EPF अकाउंट में जाकर नौकरी छोड़ने की तारीख यानी Date of Exit और नौकरी छोड़ने का कारण अपडेट करना होता है.
EPFO Date of Exit: अगर आपने हाल-फिलहाल में अपनी नौकरी चेंज की है या आने वाले कुछ दिनों में चेंज करने जा रहे हैं तो आपको अपने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अकाउंट में एक महत्वपूर्ण बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी. दरअसल, जब कोई व्यक्ति नौकरी या जॉब बदलता है तो उसे अपने EPF अकाउंट में जाकर नौकरी छोड़ने की तारीख यानी Date of Exit और नौकरी छोड़ने का कारण अपडेट करना होता है. बताते चलें कि पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए Date of Exit अपडेट करना बहुत जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपने पीएफ खाते से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.
अब कर्मचारी खुद अपडेट कर सकते हैं डेट ऑफ एग्जिट
देश में नौकरी करने वाले करोड़ों लोगों को EPFO ने एक बेहद ही खास सुविधा दी है, जिसके तहत आप खुद अपने ईपीएफ अकाउंट में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट कर सकते हैं. इससे पहले, सिर्फ एम्प्लॉयर या कंपनियां ही अपने नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की डेट ऑफ एग्जिट को अपडेट करती थीं. यहां हम आपको EPFO में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने का एक बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आपके ईपीएफ खाते में आपकी पुरानी कंपनी का डेट ऑफ एग्जिट अपडेट हो जाएगा.
EPFO में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- EPFO में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफ की वेबसाइट www.unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना है.
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको अपना 12 अंकों का यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुल जाएगी. अब इस नई विंडो पर आपको ऊपर की तरफ एक हरे रंग की पट्टी दिखाई देगी, जहां आपको Manage लिखा हुआ दिखेगा.
- Manage पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे, जहां आपको Mark Exit पर क्लिक करना है.
- Mark Exit पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको ऊपर की तरफ Select Employment में जाकर उस कंपनी को चुनना होगा, जहां से आपने नौकरी छोड़ दी है.
- कंपनी को चुनने के बाद नौकरी छोड़ने की तारीख और कारण दर्ज करना होगा. इसके साथ ही आपको Request OTP पर क्लिक करना होगा.
- Request OTP पर क्लिक करने के बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- अब इस ओटीपी को Enter Aadhaar based OTP के सामने बॉक्स में डालना होगा.
- ओटीपी डालने के बाद नीचे लिखे I have read the below points carefully के चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा.
- चेकबॉक्स पर क्लिक करने के बाद नीचे जाकर Submit पर क्लिक करना होगा. Submit पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक अलर्ट आएगा, जहां आपको Update पर क्लिक करना होगा.