All for Joomla All for Webmasters
टेक

iPhone 14 Delivery: अब मिनटों में आपके घर डिलीवर होगा iphone 14, Blinkit ने किया दावा

iPhone 14 की भारत में सेल 16 सितंबर से शुरू हो गई है। ग्रोसरी डिलीवरी ऐप Blinkit ने कहा कि वह केवल 8 मिनट में iPhone की डिलीवरी कर देगा। बता दें कि ये सर्विस केवल दो शहरों- दिल्ली और मुंबई के लिए उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जैसे कि हम सब जानते है कि iPhone 14 आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अन्य सभी प्लेटफॉर्म के अलावा कंज्यूमर्स Blinkit से भी आईफोन 14 ऑर्डर कर सकेंगे। blinkit ने कहा कि यह सेवा शुरुआत में केवल दो शहरों दिल्ली और मुंबई के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ कंपनी iPhone 14 के अलावा Apple एक्सेसरीज भी बेचने का वादा करती है।

blinkit ने यूनिकॉर्न के साथ की साझेदारी

  • blinkit के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने अपने ट्विटर पर इस पहल की घोषणा की। नए iPhone मॉडल की डिलीवरी के लिए, blinkit ने यूनिकॉर्न के साथ साझेदारी की है, जो कि Apple प्रोजक्ट्स के प्रीमियम रिसेलर्स में से एक है।

ढींडसा ने ट्वीट में कहा कि हमने मिनटों में blinkit ग्राहकों के लिए Apple iPhone और एक्सेसरीज़ लाने के लिए @UnicornAPR के साथ साझेदारी की है। अभी के लिए ये सेवा दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है। ढींडसा ने यह नहीं बताया कि किसी अन्य शहर को यह सेवा मिलेगी या नहीं।

बता दें कि iPhone 14 ऐप्पल इंडिया स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न, क्रोमा सहित कई प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है। दिल्ली और मुंबई में रहने वाले लोगों को अपना Blinkit ऐप अपडेट करना होगा। यह सेवा विशिष्ट क्षेत्रों में आईओएस और एंड्रॉइड ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

इतनी होगी iPhone 14 की कीमत

  • iPhone 14 तीन वेरिएंट- 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेजमें आता है। आप iPhone 14 128GB को 79,900 रुपये iPhone 14 256GB को 89,900 रुपये और iPhone 14 512GB को 1,09,900 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
  • Apple ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी कर HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया है। जिसके बाद इनकी कीमतों में गिरावट आएगी।
  • iPhone 14 के सभी वेरिएंट ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शंस में Blinkit पर उपलब्ध होंगे।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top