EPFO New Mobile App: आधार फेसआरडी मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा एक ऑनलाइन सर्विस है, जो सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है. खास बात है कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही अन्य गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन के पेंशनर्स भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana: पीएम किसान की अगली किस्त पर आया नया अपडेट, कब आएगा आपके खाते में पैसा?
नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सरकारी पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए पेंशनर अब कभी भी अपना डिजिटिल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं. एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इस प्रोसेस को और आसान बनाने के लिए ईपीएफओ ने फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस की शुरुआत की है. पेंशनर्स आधार फेसआरडी ऐप (Aadhar FaceRD App) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनोलड कर सकते हैं.
मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की सुविधा एक ऑनलाइन सर्विस है, जो सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है. खास बात है कि केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही अन्य गवर्मेंट ऑर्गेनाइजेशन के पेंशनर्स भी इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
इसके लिए पेंशनर्स नीचे दी गई आसान प्रोसेस को फॉलो करना होगा….
- गूगल प्ले स्टोर से Aadhar FaceRD App को डाउनलोड करें.
- जीवन प्रमाण पोर्टल से फेस (एंड्रॉइड) ऐप को डाउनलोड करें.
- ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
- पेंशनर्स ऑथेंटिकेशन पर टैप करें.
- दिए गए विकल्प का चयन कर अपना विवरण दर्ज करें जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, पीपीओ नंबर आदि.
- इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आने वाले ऑप्शन पर टैप करें और अपने फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें.
- इस प्रोसेस के पूरे होने के बाद आप को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– SBI के ग्राहकों को राहत, अब इन सर्विस के लिए नहीं देना होगा पैसा, बैंक ने हटा दिया है ये चार्ज
अगर किसी कारण से एप्लिकेशन जमा नहीं होती है, तो आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आ जाएगा.