Utsav Deposit: उत्सव एफडी स्कीम पर एसबीआई 1,000 दिनों के लिए जमा पर 6.10 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. आइए जानते हैं उत्सव डिपॉजिट स्कीम के बारे में.
नई दिल्ली. अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आजादी के 75 साल पूरा होने पर एक खास स्कीम उत्सव डिपॉजिट (Utsav Deposit) पेश की है. इस स्पेशल एफडी स्कीम में आप 75 दिनों तक पैसे जमा कर लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 28 अक्टूबर, 2022 तक है.
ये भी पढ़ें– Post Office : इस स्कीम में 450 रुपये से भी कम का निवेश बना देगा आपको करोड़पति, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
हाल ही में एसबीआई ने एक ट्वीट के जरिए कहा था, ”अपने फाइनेंस (पैसे) को आपके लिए कड़ी मेहनत करने दें. पेश है आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऊंची ब्याज दरों के साथ ‘उत्सव’ डिपॉजिट!” आइए जानते हैं उत्सव डिपॉजिट स्कीम के बारे में.
उत्सव डिपॉजिट स्कीम की अवधि
15 अगस्त, 2022 से 28 अक्टूबर, 2022
डिपॉजिट की अवधि
1000 दिन
एलिजिबिलिटी
>> एनआरओ टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपये से कम)
>> न्यू और रिन्यूअल डिपॉजिट्स
>> केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट
ये भी पढ़ें– सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाई FD पर ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
ब्याज दर
उत्सव एफडी स्कीम पर एसबीआई 1,000 दिनों के लिए जमा पर 6.10 फीसदी प्रति वर्ष की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वरिष्ठ नागरिक नियमित दर से अधिक 0.50% की अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त करने के पात्र होंगे.
ब्याज का भुगतान
मासिक/तिमाही/छमाही अंतराल पर स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स- मैच्योरिटी पर
टीडीएस
इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार लागू दर
प्रीमेच्योर विड्रॉल
रिटेल टर्म डिपॉजिट्स के अनुसार लागू
एसबीआई लेटेस्ट एफडी रेट्स
एसबीआई वर्तमान में जमाकर्ताओं को 5 से 10 साल की अवधि के लिए 5.65% तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 6.45% तक ब्याज दे रहा है. ये ब्याज दरें 13 अगस्त 2022 से लागू हैं.