All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब घर बैठे निपटा सकेंगे RTO से जुड़े काम, 58 सर्विसेज हुईं ऑनलाइन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 सितंबर को S.O. 4353(E) जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन की गई सेवाओं का जिक्र किया गया है। मंत्रालय ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है।

ये भी पढ़ेंMaruti Suzuki का फेस्टिव ऑफर, सस्ते में कार खरीदने का मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

ड्राइविंग लाइसेंस या व्हीकल रजिस्ट्रेशन से जुड़े कामों के लिए अब आपको RTO या रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को अब ऑनलाइन कर दिया है। यानि कि आप घर बैठे ही लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और रिन्यूल जैसी सुविधाएं पा सकेंगे। सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोगों के कीमती समय को जितना संभव हो सके, बचाया जा सके। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आधार वैरिफिकेशन के जरिए सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है, हालांकि मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आधार वैरिफिकेशन स्वैच्छिक होगा। 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 16 सितंबर को S.O. 4353(E) जारी किया है, जिसमें ऑनलाइन की गई सेवाओं का जिक्र किया गया है। मंत्रालय ने RTO से जुड़ी 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है। ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का कहना है कि इन सेवाओं को ऑनलाइन करने से RTO ऑफिस में लोगों की भीड़ कम होगी और नागरिकों का कीमती समय बचाया जा सकेगा। मंत्रालय ने कहा है कि ये ऐसी सेवाएं हैं जिन्हें घर बैठे आसानी से किया जा सकता है क्योंकि इनमें गाड़ी चलाकर दिखाने जैसे जरूरतें नहीं शामिल होंगी। आखिर कौन सी सेवाएँ हुई हैं ऑनलाइन, इसकी लिस्ट यहां दी जा रही है- 

ये सर्विसेज अब ऑनलाइन होंगी उपलब्ध
लर्नर लाइसेंस और डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन देना

लर्नर लाइसेंस में एड्रेस, नाम, फोटो में कोई बदलाव हो करना
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एप्लीकेशन
ड्राइविंग लाइसेंस में नाम, एड्रेस में कोई बदलाव हो करना
व्हीकल के टेम्परेरी रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन
मोटर वाहन के अस्थाई पंजीकरण के लिए आवेदन
परमिट संबंधी सर्विसेज
डुप्लीकेट फिटनेस सर्टिफिकेट 

क्यों की गईं सर्विसेज ऑनलाइन, क्या है लाभ?

परिवहन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सेवाओं को ऑनलाइन करने से कई तरह के लाभ नागरिकों को मिलेंगे, साथ ही सरकारी कामकाज में तेजी आएगी। ये हैं फायदे- 
– सरकारी कार्यालय में तेजी से होगा काम
– आरटीओ ऑफिस के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
– कीमती समय और पैसे की होगी बचत
– लोगों के जीवनशैली होगी और अधिक आसान
– आरटीओ ऑफिस में लगने वाली लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा
– कई घंटों का काम मिनटों में हो सकेगा पूरा
– संपर्करहित या फेसलैस तरीके से होगा काम, महामारी जैसी स्थिति में रहेगी सेफ्टी
– व्यक्तिगत मुलाकात की जरूरत हो जाएगी खत्म। 

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: त्योहारों से पहले बेहद सस्ता मिल रहा सोना, आज 9,550 रुपये तोले तक टूटी गोल्ड की कीमत

RTO संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन करने से लोगों का समय तो बचेगा ही, इसके अलावा परिवहन कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के कामकाज में भी कुशलता देखने को मिलेगी। तो अब आप घर बैठे ही आरटीओ ऑफिस से जुड़े उन कामों को मिनटों में निपटा सकते हैं जिनमें व्हीकल चलाकर दिखाने की आवश्यकता न हो। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top