Maruti Suzuki Festive Offer: अलग-अलग कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. मारुति सुजुकी भी इनमें से एक है. ग्राहक सितंबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों को तगड़ी छूट पर खरीद सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि किस गाड़ी पर कितने रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: त्योहारों से पहले बेहद सस्ता मिल रहा सोना, आज 9,550 रुपये तोले तक टूटी गोल्ड की कीमत
Maruti Suzuki cars discount: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने नवरात्री का त्योहार रहेगा और इसके बाद दशहरा मनाई जाएगी. साल के इन महीनों में लोगों में एक अलग उत्साह रहता है और लोग जमकर खरीदारी भी करते हैं. ऐसे में अलग-अलग कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. मारुति सुजुकी भी इनमें से एक है. ग्राहक सितंबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों को तगड़ी छूट पर खरीद सकते हैं. यहां हम बता रहे हैं कि किस गाड़ी पर कितने रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
मारुति सुजुकी सेलेरियो को 49 हजार रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. इसके मैनुअल वेरिएंट पर इतनी छूट मिल रही है. जबकि सेलेरियो के एएमटी वर्जन पर 34,000 रुपये की छूट है. इस कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और 7 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को भी सितंबर में डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. सिलेरियो की तरह एस-प्रेसो के मैनुअल वर्जन पर 49,000 रुपये के ऑफर मिलते हैं, जबकि एएमटी वर्जन को 34,000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं. इस कार की कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.99 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट कंपनी की पॉपुलर हैचबैक कार है. इसके एएमटी वर्जन पर 45,000 रुपये, जबकि मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ 88 बीएचपी आउटपुट देता है.
मारुति सुजुकी डिजायर
यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है. सितंबर 2022 में डिजायर के एएमटी वेरिएंट पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट, जबकि मैनुअल वर्जन पर 20,000 रुपये की छूट मिल रही है. इस गाड़ी में 88 बीएचपी वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा होता है.
मारुति सुजुकी वैगन आर
लगातार कई महीनों से वैगनआर कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है. सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर के मैनुअल वेरिएंट पर 39,000 रुपये की छूट मिल रही है, जबकि एएमटी वर्जन को 34,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Bank Locker: गहने चोरी होने पर नहीं होगा नुकसान, जान लीजिए ये धांसू स्कीम; पूरा पैसा मिल जाएगा वापस
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 के बेस STD ट्रिम के अलावा सभी वेरिएंट पर 29,000 रुपये की छूट पर बेचा जा रहा है. इस गाड़ी में 47 बीएचपी 800 सीसी इंजन मिलता है. इसी का एक और पावरफुल वर्जन, मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भी आता है, जिसपर कोई छूट या ऑफ़र नहीं है.