Vastu Tips For Kitchen: रसोई घर में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है और कहते हैं कि रसोई में की गई छोटी सी गलती से मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती है. वास्तु के अनुसार भी रसोई घर के कुछ नियम होते हैं (Vastu Tips for Tawa) जिनका पालन करने से जातक को कई लाभ होते हैं. रसोई घर में रोटी बनाते समय सबसे महत्वपूर्ण तवा होता है. इसलिए इसका उपयोग करते समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
उल्टा ना रखें तवा
रसोई घर में तवा सबसे महत्वपूर्ण होता है और इसके साथ की गई लापरवाही घर में नकारात्मकता ला सकती है. जब तवे का उपयोग नहीं करना हो तो उसे सीधा कहीं पर रखें. वास्तु के अनुसार उल्टा तवा आपको कई परेशानियों में डाल सकता है. यहां तक कि धोने के बाद भी तवा हमेशा सीधा ही रखना चाहिए.
गर्म तवे पर ना डालें पानी
कभी भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए. वास्तु के अनुसार गर्म तवे पर पानी डालने जो छन्न की आवाज आती है वह घर में नकारात्मकता लेकर आती है. साथ ही घर के सदस्यों के जीवन में परेशानियां बढ़ा सकती है.
तवा रखने की सही दिशा
तवा कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए लेकिन इसके साथ ही इसे रखने की सही दिशा भी पता होनी चाहिए. वास्तु के अनुसार रोटी बनाने के बाद तवे को खाना बनाने की जगह पर बाईं ओर रखना चाहिए.
गंदा तवा न करें इस्तेमाल
कहते हैं कि रसोई में मां लक्ष्मी का वास होता है और रोटी बनाते समय सबसे पहले गाय व देवताओं के नाम की रोटी निकाली जाती है. इसलिए गंदा तवा उपयोग नहीं करना चाहिए. बल्कि तवे को हमेशा धोकर उपयोग करें. साथ ही उस पर थोड़ा सा नमक छिड़क लें. इससे राहु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता.