गरुड़ पुराण: गरुड़ पुराण में कुछ ऐसी खराब आदतों के बारे में बताया गया है जिनके कारण व्यक्ति से भगवान नाराज हो जाते हैं.
गरुड़ पुराण: 18 पुराणों में एक गरुड़ पुराण का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस पुराण में जीवन को समझने और इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए कई अहम बातों का जिक्र किया गया है. मान्यता है कि जब किसी की मृत्यु हो जाती है, तो गरुड़ पुराण का पाठ कराना बहुत शुभ होता है. ये कहा जाता है कि इस पुराण को मरने के बाद ही सुनना चाहिए, लेकिन इसे एक भ्रामक स्थिति माना जाता है. वास्तव में गरुड़ पुराण एक ऐसा पुराण है जो व्यक्ति को सद्कर्म क
रने के लिए प्रेरित करता है. इसमें जीवन से जुड़ी ऐसी तमाम नीतियों के बारे में बताया गया है जो आपको धर्म की राह दिखाने के साथ आपके पूरे जीवन को बदलकर रख सकती हैं.
अगर आप अपने जीवन में धन-संपत्ति की कमी नहीं देखना चाहते हैं और मानते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहे तो आपको गरुड़ पुराण के अंतर्गत लिखी बेहद महत्वपूर्ण बात को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए. इस पुराण की खासियत है कि इसमें भगवान विष्णु की भक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है. इस पुराण के जरिए भगवान विष्णु की भक्ति में लीन रहकर माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. हम आपको गरुड़ पुराण से जुड़ी ऐसी बातों के बारेमें बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप घर में धन की कमी दूर कर सकते हैं और शांति ला सकते हैं.
सुंदर और खूबसूदार कपड़े
ऐसा कहा जाता है कि आप साफ-सुथरे, सुंदर और सुगंधित कपड़े पहनें और गरुण पुराण के अनुसार उन लोगों का सौभाग्य नष्ट हो जाता है जो गंदे वस्त्र पहनते हैं. जो कभी गंदे या मैले वस्त्र धारण नहीं करते उनके घर में हमेशा लक्ष्मी का वास होता है. लेकिन जो लोग गंदे वस्त्र पहनते हैं उनके घर पर देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है और दरिद्रता का वास हो जाता है. इसलिए शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि व्यक्ति को हमेशा साफ-सुधरे और खुशबूदार वस्त्र ही धारण करने चाहिए… जो ऐसा करता है उसके घर में हमेशा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.