kidney infection ke karan in hindi: जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है. किडनी इन्फेक्शन की समस्या किडनी में इंफेक्शन होने की समस्य है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए ये समस्या क्यों होती है और इसके क्या कारण हैं…
kidney infection ke lakshan in hindi: जब व्यक्ति गलत खानपान और जीवनशैली की गलत आदतों का शिकार हो जाता है तो किडनी या गुर्दे में इन्फेक्शन हो सकती है. बता दें कि यह समस्या कुछ दवाओं के सेवन करने से भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को पता होना चाहिए कि किडनी इंफेक्शन के कारण क्या हैं और लक्षण के बारे में भी जानना चाहिए. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि किडनी में इंफेक्शन होने के कारण और लक्षण क्या हैं.
किडनी इन्फेक्शन के कारण
- टॉयलेट सीट पर मौजूद बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण के कारण
- इम्यून सिस्टम के कमजोर होने के कारण
- यूरीन से संबंधित बीमारी होने पर
- दूषित भोजन और संक्रमित पानी के सेवन के कारण
- यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के कारण
- यूरिनरी केथेटर में संक्रमण के कारण
किडनी इन्फेक्शन के लक्षण
- पेशाब करते वक्त दिक्कत महसूस करना
- भूख में कमी होना
- बार-बार पेशाब आना
- पेशाब के रंग में बदलाव महसूस करना
- शरीर के तापमान का स्तर बढ़ना
- बुखार हो जाना
- शरीर में कंपकन महसूस करना
- उल्टी और मतली की समस्या हो जाना
- किडनी में गंभीर दर्द होना
- पेशाब में खून आने की समस्या
Source :