Indian Railways : वंदे भारत ट्रेन 30 सितंबर से तीसरे रूट पर चलाई जाएगी. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लॉन्च के लिए प्रधानमंत्री को न्योता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा.
Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है. गुजरात के लोगों को जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है. इस ट्रेन को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. देश की तीसरी और गुजरात की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 30 सितंबर से मुंबई और गांधीनगर के बीच शुरू हो रहा है. यानी अब मुंबई और गुजरात के बीच यात्री तेज रफ्तार और बेहद कम समय में यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें– Jeevan Shanti Policy: LIC की इस शानदार पॉलिसी में सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जीवन भर मिलेगी पेंशन
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लॉन्च के लिए प्रधानमंत्री को न्योता दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा. हालांकि, इसके किराए को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने से वहां के लोगों की यात्रा आसान और अधिक सुखद हो जाएगी.
अभी दो रूटों पर चलाई जा रही है वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब तक सिर्फ दो रूटों पर चल रही है. फिलहाल वंदे भारत की दो ट्रेनें दिल्ली से वाराणसी और दिल्ली से कटरा के बीच चलती हैं. इस रूट पर कई यात्री सफर करते हैं। वंदे भारत ट्रेन के इस वर्जन का कब से इंतजार था. अब गुजरात और मुंबई के बीच लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है. बता दें, नई ट्रेन के संचालन से पहले ही रेलवे अगस्त महीने में इस ट्रेन का ट्रायल कर चुका है.
एकीकृत परिवहन हब
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए साबरमती में इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट हब भी तैयार किया जा रहा है. इसे करीब 330 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इस हब की दूसरी मंजिल को साबरमती रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा. यानी सरकार वंदे भारत को लेकर काफी तैयारियां कर रही है.
ये भी पढ़ें– LIC Scheme: एलआईसी ने पेश की धांसू स्कीम, 200 रुपये के निवेश पर पाएं 28 लाख रुपये
रावसाहेब पाटिल दानवे ने दी जानकारी
केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने जानकारी दी है कि 30 सितंबर से गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च करेंगे.