दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने पिछले कुछ दिनों में गूगल मैप (Google Map), गूगल फ्लाइट्स (Google Flights) और होटल सर्च (Google Hotels) के लिए नए-नए टूल लॉन्च किए हैं। लेकिन अब गूगल का एक नया सर्च टूल (Google New Search Tool) आ गया है। यह सर्च टूल खासकर घूमने-फिरने वालों के लिए है। अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन है और आपको नेचर से बेहद लगाव है, तो आपके लिए गूगल का नया Search Tool मजेदार साबित होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर गूगल का नया सर्च टूल कैसे काम करता है..
गूगल सर्च में मिलेंगे कई सर्च फिल्टर
गूगल ने ऐलान किया है कि यूजर्स Google Search में कई तरह के फिल्टर लगा पाएंगे। इससे यूजर्स को सस्टेनेबल ऑप्शन मिलेंगे, जिससे घूमने-फिरने वालों की मौज हो जाएगी। मतलब ट्रैवल के दौरान आप सस्टेनेबल होटल, फ्लाइट और ट्रेन के ऑप्शन हासिल कर पाएंगे।
यूजर्स को मिलेंगे ईको-फेंडली रूट के ऑप्शन
गूगल (Google) के नए सर्च फीचर की मदद से गूगल यूजर्स ईको-फ्रेंडली ट्रैवल ऑप्शन मिलेंगे। यह फीचर्स यूजर्स को कम कार्बन उत्सर्जन करने वाली फ्लाइट की डिटेल उपलब्ध कराएगा। साथ ही मालूम किया जा सकेगा कि आखिर कौन सा होटल ईको-फ्रेंडली है और कौन सा नहीं। गूगल की तरफ से ईको-फ्रेंडली होटल की लेबलिंग की जाएगी।
बंद कर पाएंगे नॉन सस्टेनेबल ऑप्शन
गूगल (Google) का नया वेब सर्च ऑप्शन की मदद से नॉन सस्टेनेबल ऑप्शन को हटाकर सीधे होटल और फ्लाइट को सर्च कर पाएंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से ट्रेन बुक कर पाएंगे।
कैसे सर्च कर पाएंगे सस्टेनेबल रूट्स
सबसे पहले आपको होटल सर्च करने के लिए Google.com/travel पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नए “eco-certified” फिल्टर को ब्राउज करना होगा। जो आपको केवल ईको-सर्टिफाइड प्रॉपर्टी दिखाएगा।
इस तरह आप कम कार्बन उत्सर्जन वाली फ्लाइट, ट्रेन और होटल बुक कर पाएंगे।