IRCTC Tour Package: इस टूर पैकेज के तहत 9 अगस्त 2022 को दिल्ली सफदरजंग से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रीदिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
नई दिल्ली. अगर आप दिसंबर महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस खास पैकेज के तहत आपको दक्षिण भारत की सैर करने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज के दौरान हैदराबाद, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तंजावुर, महाबलीपुरम, कांचीपुरम और श्रीशैलम घूमाया जाएगा.
‘Sri Rameshwaram Mallikarjuna Dakshin Bharat Yatra’ नाम के इस 12 रात और 13 दिन के पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. इस यात्रा के लिए किराया 49,140 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू है.
इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 8 दिसंबर, 2022 को होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में सफर कराया जाएगा. यात्री दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें– सेविंग बैंक अकाउंट में कितने पैसे जमा कर सकते हैं आप? कितना लगेगा टैक्स? जानें
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Sri Rameshwaram Mallikarjuna Dakshin Bharat Yatra
कितने दिन का होगा टूर – 12 रात और 13 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 8 दिसंबर, 2022
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
बोर्डिंग/डिबोर्डिंग- दिल्ली सफदरजंग, मथुरा, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी और नागपुर स्टेशन
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.