All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की रिटेल चेन लाने जा रही है आईपीओ, कब मिलेगा बोली लगाने का मौका, चेक करें डिटेल्स

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए थे. दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 500 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. आईपीओ से जुटाई का रकम का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.

ये भी पढ़ें1 अक्टूबर से बढ़ सकती है CNG और PNG की कीमत, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकते हैं नेचुरल गैस के दाम

नई दिल्ली. दक्षिण भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बिक्री करने वाली रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का आईपीओ अगले महीने सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. निवेशक 4 -7 अक्टूबर तक आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे. वहीं, एंकर निवेशकों के लिए पब्लिक इश्यू 3 अक्टूबर को खुल जाएगा.

कंपनी ने पिछले साल सितंबर में सेबी के पास आईपीओ संबंधी दस्तावेज जमा किए थे. दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी 500 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. इसमें कोई भी शेयर ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के तहत नहीं होगा. कंपनी फ्रेश इश्यू जारी करेगी. कंपनी 12 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी और 17 को शेयर सूचीबद्ध होने की संभावना है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई का रकम का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. 111 करोड़ रुपये कैपिटल एक्सपेंडिचर, 220 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और 55 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. कंपनी ने इस इश्यू के लिए आनंद राठी एडवाइजर्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को लीड मैनेजर बनाया है.

कंपनी की डिटेल्स
इसकी स्थापना पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने की थी. इसके 36 शहरों में 112 स्टोर हैं और इनमें से अधिकांश दक्षिण भारत में ही हैं. इनमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के शहर शामिल हैं. कंपनी के एनसीआर में भी स्टोर्स हैं.

कंपनी की वित्तीय स्थिति
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने पिछले वित्त वर्ष में 4349 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में ये आंकड़ा 3201 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 40.65 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. यह 2020-21 में हुए शुद्ध लाभ 103.89 करोड़ से करीब 62 करोड़ रुपये कम था. कंपनी की वर्किंग कैपिटल फैसलिटीज 919.58 करोड़ रुपये की है. कंपनी के ऊपर जून 2022 तक 446.54 करोड़ रुपये का कर्ज था.

ये भी पढ़ें– Mann ki Baat: अब भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान

हाल में आए आईपीओ को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
अभी हाल में हर्षा इंजीनियर्स लिमिटेड का भी आईपीओ आया था जिसे निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस आईपीओ का क्यूआईबी कोटा 178 गुना एनआईआई कोटा 71.32 गुना और रिटेल कोटा 17.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने आईपीओ प्राइस 314-330 रुपये के बीच रखा था. कंपनी आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही थी जिसे सफलतापूर्वक जुटा लिया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top