All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

टेस्ला तो नहीं आ पाई लेकिन अब ये दिग्गज अमेरिकी कार कंपनी करेगी भारत में एंट्री, जानें क्या है फिस्कर का इंडिया कनेक्शन

फिस्कर कंपनी की SUV ओसियन एक फ्लेगशिप SUV है जो अमेरिका में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. ओसियन एक्सट्रीम SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 563 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.

एलन मस्क की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की भारत में फिलहाल एंट्री होती नहीं दिख रही है. लेकिन अब टेस्ला के टक्कर वाली एक दूसरी अमेरिकी कंपनी फिस्कर भारत आने की तैयारी में है. कंपनी के CEO हेनरिक फिस्कर ने नई दिल्ली में कहा कि कंपनी अगले साल जुलाई में SUV ओसियन को बेचना शुरू कर देगी. इसके साथ ही अगले कुछ सालों में कंपनी अपनी कारों को यहां मैन्युफैक्चर करना भी शुरू कर देगी.

हेनरिक ने कहा कि भारत में 2025-26 तक इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में तेजी आएगी और कंपनी इस अवसर का फायदा उठाना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले कुछ सालों में भारत पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों पर निर्भर हो जाएगा.

फिस्कर कंपनी SUV ओसियन एक फ्लेगशिप SUV है जो अमेरिका में पहले ही लॉन्च हो चुकी है. ओसियन एक्सट्रीम SUV एक बार फुल चार्ज होने पर 563 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. वहीं, ओसियन का अल्ट्रा मॉडल 547 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है. वहीं टेस्ला की मॉडल Y 531 किलोमीटर का सफर तय करती है.

ओसियन SUV में निकल और आयरन बेस्ड बेटरी हैं. ये कार सिर्फ ऑल व्हील ड्राइव (AWD) फीचर के साथ आती है जो एक स्टैंडर्ड फीचर है. ओसियन एक्सट्रीम में एक सोलर सनरूफ भी है. इस सोलर सनरूफ को लेकर दावा किया गया कि ये कार को एक साल में 3218 किलोमीटर चला सकती है.

एक और खासियत यह है कि फिस्कर का दावा है कि उनकी SUV आपातकालीन स्थिति में घर को भी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कर सकती है.

कीमत

फिस्कर की कार अमेरिका में 37,500 डॉलर के करीब बेची जाती है. भारतीय रुपये के हिसाब से इसकी कीमत करीब 30.5 लाख रुपये है. हालांकि, कार को भारत लाने पर माल ढुलाई और 100 फीसदी आयात शुल्क लगेगा जो इसे और महंगा कर देगा. अनुमान के मुताबिक ये कार भारत में लगभग 60 लाख रुपये से ऊपर पहुंचेगी. ऐसे में बजट रेंज वालों की पहुंच से दूर है ये कार.

फिस्कर ने कहा है कि अगर आपको भारत में कार बेचनी है तो आपको उसे यहीं भारत में ही बनाना होगा वरना कम-से-कम उसकी कुछ असेंबली यहां करनी होगी. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी भारत में कार की कीमत 20,000 डॉलर से नीचे लाने में सफल होती है तो जरूर उन्हें सफलता मिलेगी.

कंपनी का इंडिया कनेक्शन

कंपनी की सह-संस्थापक, CFO और COO डॉक्टर गीता गुप्ता फिस्कर भारतीय मूल की हैं. उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैत्री कॉलेज से की है. उनके पास इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का काफी लंबा अनुभव है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top