All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

फिट रहने पर कर्मचारियों को मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी और 10 लाख रुपये का इनाम, इस कंपनी ने दिया फिटनेस चैलेंज

कर्मचारियों को कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी टारगेट सेट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. पूरा करने वाले को एक महीने का सैलरी बोनस के रूप में मिलेगी. मोटिवेशन किकर के रूप में 10 लाख रुपये का एक लकी ड्रा भी होगा.

ये भी पढ़ें5G Launch: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी करने वाले हैं 5G की लॉन्चिंग, बदल जाएगी मोबाइल की दुनिया

नई दिल्ली. फाइनेंसियल सर्विस कंपनी जेरोधा (Zerodha) अपने कर्मचारियों को हेल्थ के प्रति जागरूक रखने के लिए एक कैंपेन शुरू किया है. जेरोधा प्रमुख नितिन कामथ ने नई पहल में कर्मचारियों के लिए एक नया फिटनेस चैलेंज सेट किया है, ताकि उनके कर्मचारी वर्कआउट, एक्सरसाइज या स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए समय निकाले. इसके तहत कंपनी ने चैलेंज पूरा करने वाले कर्मचारियों को 1 महीने का बोनस और 10 लाख रुपये का मोटिवेशन अवॉर्ड देगी.

फिटनेस चैलेंज के तहत कर्मचारियों को कंपनी के फिटनेस ट्रैकर पर डेली एक्टिविटी टारगेट सेट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. सीईओ ने कहा, “अगले साल के 90% दिनों में जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे पूरा करने वाले को एक महीने का सैलरी बोनस के रूप में मिलेगी.” इसके अलावा मोटिवेशन किकर के रूप में 10 लाख रुपये का एक लकी ड्रा भी होगा.”

350 कैलोरी रोज करना होगा बर्न
कामथ ने कहा कि फिटनेस चैलेंज ऑप्शनल होगा. इस चैलेंज में एक व्यक्ति को किसी भी रूप में प्रतिदिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी बर्न करने की जरूरत होगी. उन्होने कहा, “कंपनी के ज्यादातर लोग अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. बैठने और स्मोकिंग की आदत भी बढ़ रही हैं. ऐसे में कर्मचारियों को एक्टिव रखने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. उम्मीद है कि इससे कर्मचारियों और उनके परिवार में अच्छी आदतों को बढ़ावा मिलेगा.”

ट्रैकिंग से खुद पर रख सकते हैं नजर
जेरोधा के को-फाउंडर ने कहा कि वजन कम करने और फिट रहने के लिए ट्रैकिंग एक्टिविटी सबसे अच्छा तरीका है. उन्होंने कहा कि खुद के वजन पर नजर रखने से डाइट के बारे में भी पता चलता है. कामथ ने बताया कि उन्होंने 2020 में खुद की एक्टिविटी पर नजर रखना शुरू किया था. उन्होंने अब अपने डेली टारगेट को बढ़ाकर 1000 कैलोरी कर दिया है.

ये भी पढ़ें– Horoscope Weekly: इन राशियों के जातकों को इस सप्ताह मिलेगा शुभ समाचार, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

पहले भी ऐसे कदम उठा चुकी कंपनी
यह पहली बार नहीं है जब जेरोधा के कामथ ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए इस तरह की स्वास्थ्य पहल की घोषणा की है. पिछले साल भी कामथ ने कर्मचारियों के लिए इसी तरह की हेल्थ चैलेंज की की घोषणा की थी. कामथ ने कहा था कि कंपनी ’12 महीने का हेल्थ टारगेट’ कार्यक्रम शुरू कर रही है, जिससे लोगों को महामारी के बीच स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top