Indian Railways Navratri Special Train 2022: भोपाल से मैहर देवी के लिए चार स्पेशल ट्रेनें जाएंगी. ये स्पेशल ट्रेनें रानी कमलापति से रीवा तक चलेगी. इसके अलावा 16 ट्रेनें भी मैहर में रुकेगी जो पहले नहीं रुकती थीं.
Navratri Special Train 2022: नवरात्रि आज से शुरू हो गया है. देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगने शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने मध्य प्रदेश में चार नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. भोपाल से मैहर देवी के लिए चार स्पेशल ट्रेनें जाएंगी. ये स्पेशल ट्रेनें रानी कमलापति से रीवा तक चलेगी.ये स्पेशल ट्रेनें विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना और रीवा से होते हुए जाएंगी. इससे इन सभी जिलों के रहने वाले लोगों को राहत तो मिलेगी ही साथ ही इन जिलों के आस-पास रहने वाले श्रद्धालु भी मैहर देवी का आसानी से दर्शन कर सकेंगे.मां शारदा नवरात्रि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
इसके अलावा 16 ट्रेनें भी मैहर में रुकेगी जो पहले नहीं रुकती थीं. इन ट्रेनों के मैहर देवी रुकने से भी यात्रियों को राहत मिलेगी. भक्त अलग-अलग जगहों से मैहर देवी आ सकेंगे और आसानी से जा भी सकेंगे.
ये हैं चार स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 30 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे रवाना होगी.
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 1 अक्टूबर को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से चलेगी.
- गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अक्टूबर (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे रवाना होगी.
इन ट्रेन के मैहर में आज से स्टाप रहेंगे
- गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस