Mobile Theft: IMEI नंबर से छेड़छाड़ पर सरकार सख्त है. सरकार के पास हर मोबाइल फोन की IMEI बतानी होगी. DoT ने हर मोबाइल फोन का आईएमईआई सरकार की वेबसाइट पर रजिस्टर करने को अनिवार्य किया है.
Mobile Theft: मोबाइल फोन की चोरी, ट्रैकिंग अब आसान होगी. सरकार मोबाइल फोन के IMEI से छेड़छाड़ पर रोक लगाने के लिए बड़ा फैसला किया है. हर मोबाइल फोन की IMEI सरकारी पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा. इससे स्मगलिंग पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी. इसके अलावा इम्पोर्ट कर लाए गए सभी मोबाइल के IMEI भी इसी पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा. ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होंगे.
ये भी पढ़ें– Aadhaar Update: धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम! अब आधार में होगी जन्म से मृत्यु तक की डिटेल्स, जानिए UIDAI का नया प्लान
मोबाइल फोन के IMEI से छेड़छाड़ पर रोक
IMEI नंबर से छेड़छाड़ पर सरकार सख्त है. सरकार के पास हर मोबाइल फोन की IMEI बतानी होगी. DoT ने हर मोबाइल फोन का आईएमईआई सरकार की वेबसाइट पर रजिस्टर करने को अनिवार्य किया है. देश में उत्पादित हर फोन के नंबर को Indian Counterfeited Device Restriction portal (https://icdr.ceir.gov.in) पर देना होगा. नया नियम अगले साल 1 जनवरी 2023 से लागू होगा.
ये भी पढ़ें– EPF में बड़े काम का है e-Nomination, नहीं पता होंगे इसके गजब के फायदे, परिवार को होगा लाभ
IMEI से छेड़छाड़ पर ब्लॉक होगी सेवा
सरकार ने सबसे पहले 2017 में IMEI से छेड़छाड़ को अपराध माना था. IMEI में बदलाव करने पर उस मोबाइल पर सभी सेवा ब्लॉक हो जाएगी. ऐसा करने पर 3 साल की जेल और जुर्माना या दोनों का प्रावधान.