1 अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना, डीमैट एकाउंट लॉगिन और क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं.
अक्टूबर का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. नए महीने की पहली तारीख से ऐसे कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. वरना आपको आने वाले दिनों में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 1 अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना (APY), डीमैट अकाउंट से लेकर क्रेडिट कार्ड पेमेंट तक कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इनके बारे में जानकर आप आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today : सोना खरीदने का है मौका! भाव आया 50 हजार से नीचे, जानिए किस भाव बिक रही चांदी
अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना में 1 अक्टूबर 2022 से खासा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल जो आयकरदाता इस योजना का लाभ पाने के इच्छुक हैं वे इसे 30 सितंबर 2022 तक ही सब्सक्राइब कर पाएंगे. इस तारीख के बाद यानी अक्टूबर के शुरू होते ही इनकम टैक्स के दायरे में आने वाले या टैक्स भरने वाले शख्स अटल पेंशन योजना के तहत अपने अकाउंट नहीं खुलवा सकेंगे. वित्त मंत्रालय के फाइनेंशिएल सर्विस डिपार्टमेंट ने 10 अगस्त 2022 को ही इस संबंध में जानकारी दे दी थी.
क्रेडिट कार्ड पेमेंट सिस्टम
अक्टूबर की पहली तारीख से क्रेडिट कार्ड पेमेंट सिस्टम में टोकनाइजेशन लागू हो जाएगा. रिजर्व ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी पहले ही दे दी है. कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन सिस्टम से साइबर ठगी के मामलों पर रोक लग सकेगी. लोग सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे. इस बदलाव के कारण पेमेंट कंपनियों को कार्ड की बजाय यूनिक कोड से लैस टोकन नंबर दिया जाएगा. यह नंबर रूपे, वीजा, मास्टकार्ड जैसे वेरीफाइड कार्ड नेटवर्क द्वारा जेनरेट किया जाएगा और इसके लिए ग्राहकों से कोई अतिरिक्त फीस नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– Gautam Adani और Mukesh Ambani को बड़ा ‘नुकसान’! अरबपतियों की लिस्ट में इतने नंबर पर पहुंचे
डीमैट अकाउंट के लॉग-इन में बदलाव
डीमैट खातों में अगले महीने से टू फैक्टर लॉग-इन सिस्टम शुरू होने जा रहा है. अगर आपके पास शेयर के रखरखाव, ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट है और आपने उसमें टू फैक्टर लॉग-इन को अब तक एक्टिवेट नहीं किया है, तो फौरन ऐसा कर लें, वरना 1 अक्टूबर 2022 के बाद आप अपने अकाउंट को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने गाइडलाइन जारी करके कहा है कि सभी ट्रेडिंग अकाउंट होल्डर्स को टू फैक्टर लॉन-इन के लिए पहले बॉयोमेट्रिक वेरीफिकेशन और फिर वेरीफाइड पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.