Gujarat-Himachal Pradesh Elections 2022: बैठक में संगठनात्मक नजरिए से पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी. सभी प्रदेशों के प्रभारी अपने-अपने प्रदेशों के कामकाज को लेकर बैठक में रिपोर्ट रखेंगे.
BJP Incharge Meeting: साल 2024 के लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने मंगलवार को अपने सभी राज्यों के प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने और चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जाएगी.
बैठक में संगठनात्मक नजरिए से पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ भविष्य की रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाएगी. सभी प्रदेशों के प्रभारी अपने-अपने प्रदेशों के कामकाज को लेकर बैठक में रिपोर्ट रखेंगे. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष करेंगे.
कई दिग्गज बने थे प्रभारी
बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने इसी महीने 9 सितंबर को विभिन्न राज्यों के प्रभारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी के दिग्गज नेताओं को विभिन्न राज्यों का प्रभारी बनाया था. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव देव, पार्टी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, महेश शर्मा और ओम माथुर जैसे कई अन्य दिग्गज नेताओं को विभिन्न राज्यों का प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किया था. उस घोषणा के बाद प्रदेश प्रभारियों की यह पहली बड़ी बैठक मंगलवार को होने जा रही है.
हिमाचल-गुजरात में होने हैं चुनाव
दरअसल, इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर बीजेपी प्रदेश से जुड़े मिथक को बदलना चाहती है तो वहीं अपने सबसे मजबूत गढ़ गुजरात में इस बार शानदार जीत हासिल करना चाहती है.
अगले साल 9 राज्यों में चुनाव
अगले साल यानी 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड में विधान सभा चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में बीजेपी अभी सत्ता में है, उन राज्यों की सत्ता बरकरार रखने के साथ-साथ बीजेपी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना चाहती है. वहीं तेलंगाना में भी टीआरएस सरकार को हराने की रणनीति पर काम कर रही है. इसके मद्देनजर मंगलवार की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.