JK Police Sub-Inspector Recruitment Scam: सीबीआई की ओर से जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में हुई धांधली के चलते लगातार छापेमारी की जा रही है. आज तड़के इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस पूरे मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
जम्मू. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (JK Police Sub-Inspector Recruitment) की लिखित परीक्षा में हुई धांधली के मामले में सीबीआई (CBI) लगातार छापेमारी कर रही है. सीबीआई ने आज तड़के इस मामले से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ का एक सिपाही केवल कृष्ण, पूर्व जवान अश्विनी कुमार और एक दलाल राकेश कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं. इससे पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक इस पूरे मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
बताते चलें कि इससे पहले जिन पांच लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था उनमें पुलिस कांस्टेबल रमन शर्मा, दलाल सुरेश कुमार, सरकारी टीचर जगदीश शर्मा के अलावा दो अन्य आरोपी शामिल हैं, जो हरियाणा के रहने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक कल ही सीबीआई ने जम्मू में एक होटल व्यवसायी के घर पर छापेमारी की थी और वहां से कुछ दस्तावेज भी बरामद किए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसके बाद जेएंडके के उप-राज्यपाल की ओर से इस पूरे मामले को सीबीआई जांच के लिए सौंप दिया गया था. इसके बाद सीबीआई लगातार इस मामले में जुड़े लोगों, जिनको आरोपी बनाया गया है, उनके घरों पर छापेमारी कर रही है.