All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Real FD Return: हर साल 7% बढ़ रही है महंगाई, SBI vs HDFC Bank Vs ICICI Bank की एफडी पर असल में कितना फायदा

Inflation impact on return: बहुत से लोग फिक्‍स्‍ड इनकम स्‍कीम को सुरक्षित मानकर पैसे लगाते हैं. लेकिन निवेश करते समय इनफ्लेशन एडजस्‍टेड रिटर्न पर ध्‍यान नहीं देते हैं.

Inflation and Actual Return on FD: लगातार बढ़ रही महंगाई ने ग्‍लोबल लेवल पर कैपिटल मार्केट का हाल बेहाल कर दिया है. महंगाई के चलते निवेशक बाजार में पैसे लगाने से डर रहे हैं. असल में महंगाई का आपके असल रिटर्न पर बहुत ज्‍यादा असर पड़ता है. बहुत से लोग बाजार में उतार चढ़ाव के दौर में फिक्‍स्‍ड इनकम स्‍कीम को ज्‍यादा सुरक्षित मानलकर उसमें पैसे लगाते हैं. लेकिन निवेश करते समय वह इनफ्लेशन एडजस्‍टेड रिटर्न पर ध्‍यान नहीं देते हैं. जब भी आप सालाना महंगाई दर से रियल रेट ऑफ रिटर्न देखेंगे, आप परिणाम देखकर चौंक जाएंगे. कम ब्‍याज दरों वाली स्‍कीम पर असल में महंगाई एडजस्‍ट करने के बाद फायदा नहीं बल्कि नुकसान ही हो रहा है.

Fixed Deposit पर रियल रेट ऑफ रिटर्न: कैलकुलेटर

रियल रेट ऑफ रिटर्न = [(1+नॉमिनल रेट)/ (1+महंगाई)] -1

स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI)

5 साल की एफडी पर ब्याज: 5.50%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.50)/ (1+7)] -1 = -1.402

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

5 साल की एफडी पर ब्याज: 5.50%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.50)/ (1+7)] -1 = -1.402

ICICI Bank

5 साल की एफडी पर ब्याज: 6.10%
मौजूदा महंगाई दर : 7%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+6.10)/ (1+7)] -1 = -0.8411

HDFC Bank

5 साल की एफडी पर ब्‍याज: 6%
मौजूदा महंगाई दर 7%
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+6)/ (1+7)] -1 = -0.9346

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

5 साल की एफडी पर ब्‍याज: 5.75%
मौजूदा महंगाई दर (CPI): 7
रियल रेट आफ रिटर्न: [(1+5.75)/ (1+7)] -1 = -1.1682

विकल्‍प चुनते समय क्‍या ध्‍यान दें

आपको लगता होगा कि 5 से 6.5 फीसदी रिटर्न देने वाली फिक्‍स्‍ड इनकम स्‍कीम में आप फायदे में हैं. लेकिन यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि जब भी कोई विकल्‍प चुनें, यह देख लें कि उसमें मौजूदा महंगाई दर से ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है या नहीं. मान लिया कि महंगाई दर 7 फीसदी है और किसी स्‍कीम में ब्‍याज दर 5 से 6 फीसदी है, तो साफ है कि रियल रेट ऑफ रिटर्न निगेटिव में होगा. इसलिए जो भी योजनाएं आपको औसत इनफ्लेशन रेट से अधिक ब्याज दर देती हैं, उन्‍हीं में फायदा मिलेगा. हालांकि विकल्‍प चुनते समय रिस्‍क और लिक्विडिटी का ध्‍यान रखें.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top