प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत में उनका स्वागत किया. इस दौरान वह सूरत को 3400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.
PM Narendra Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा के तहत अपने गृहराज्य गुजरात पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सूरत हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे. यही नहीं प्रधानमंत्री अहमदाबाद में मेट्रो रेल की शुरुआत भी करेंगे, इस दौरान वह मेट्रो की सवारी भी करेंगे.
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है. इसी साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री राज्य को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से निकले तो सूरत की सड़कों के दोनों ओर हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी के स्वागत में लगो हाथों में भाजपा का झंड़ा लिए हुए नारे भी लगाए.
प्रधानमंत्री सूरत को आज 3400 करोड़ की सौगात देंगे. प्रधानमंत्री सूरत में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आज शाम डांडिया में भी शामिल होंगे.