Heart Health And Oral Health: हर साल 29 सितंबर को ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ मनाया जाता है. दुनिया में प्रति वर्ष करीब 1.86 करोड़ लोग कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Disease) की वजह से जान गंवा देते हैं. इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें जान लीजिए.
World Heart Day 2022, Oral Health And Heart Disease: दिल से जुड़ी बीमारियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट, स्ट्रोक और अन्य कार्डियोवैस्कुलर डिजीज की चपेट में आ रहे हैं. यही नहीं, फिट और तंदुरुस्त दिखने वाले कई सेलिब्रिटीज भी हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं. अब तक आपने सुना होगा कि ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रोल और डायबिटीज जैसी कई बीमारियां हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाती हैं, लेकिन इसके अलावा भी कई फैक्टर्स होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके दांत और मसूड़ों का भी सीधा कनेक्शन हार्ट डिजीज से होता है. ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ (World Heart Day) के मौके पर बता रहे हैं कि कैसे ओरल हेल्थ से हार्ट प्रभावित होता है.
हार्ट और ओरल हेल्थ का कनेक्शन?
मायोक्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुछ स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि अगर आपके दांतों और मसूड़ों में कोई परेशानी है तो इसकी वजह से हार्ट डिजीज होने का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. मसूड़ों की डिजीज पीरियोडोंटाइटिस (periodontitis) से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल खराब डेंटल हेल्थ की वजह से हमारी ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने लगता है, जिससे हार्ट के वॉल्व (volves) की फंक्शनिंग प्रभावित होने लगती है. इसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है. जिन लोगों के हार्ट में आर्टिफिशियल वॉल्व लगाए गए हैं, उन्हें अपने दांतो की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
हार्ट और ओरल हेल्थ का कनेक्शन?
मायोक्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुछ स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि अगर आपके दांतों और मसूड़ों में कोई परेशानी है तो इसकी वजह से हार्ट डिजीज होने का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है. मसूड़ों की डिजीज पीरियोडोंटाइटिस (periodontitis) से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. दरअसल खराब डेंटल हेल्थ की वजह से हमारी ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने लगता है, जिससे हार्ट के वॉल्व (volves) की फंक्शनिंग प्रभावित होने लगती है. इसकी वजह से हार्ट अटैक आ सकता है. जिन लोगों के हार्ट में आर्टिफिशियल वॉल्व लगाए गए हैं, उन्हें अपने दांतो की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
डेंटल हेल्थ का ऐसे रखें ख्याल
हर किसी को अपने दांतों को साफ रखने के लिए दिन में दो बार ब्रश करना चाहिए. इस दौरान यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपका टूथपेस्ट और टूथब्रश अच्छी क्वालिटी का हो. इसके अलावा एंटी कैविटी माउथ वॉश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. डेंटल हेल्थ को बेहतर रखने के लिए समय-समय पर चेकअप कराना बहुत जरूरी होता है. दांतों को लेकर लापरवाही बरतने से आपकी ओवरऑल हेल्थ प्रभावित होती है.